IND vs ENG 3rd Test: भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच कब और कहां देख सकते हैं, जानिए पूरी डिटेल्स
IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 25 अगस्त से 29 अगस्त के बीच होगा।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Mon, 23 Aug 2021 05:42:14 PM (IST)
Updated Date: Mon, 23 Aug 2021 05:42:14 PM (IST)
IND vs ENG 3rd Test: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला होगा। जहां पहला मैच ट्राई हो गया था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड को 151 रनों से हरा दिया। वहीं सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब तीसरे टेस्ट में विराट बिग्रेड जीत को बरकरार रखने का प्रयास करेंगे। वहीं इंग्लैंड भी भारत के लय हो तोड़कर मैच अपने नाम करने चाहेगा। आइए जानते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला तीसरा टेस्ट मैच कब और कहां देख सकते हैं।
भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट कब और कहां खेला जाएगा
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 25 अगस्त से 29 अगस्त के बीच होगा। यह मुकाबला हेडिंग्ले (लीड्स) में खेला जाएगा।
तीसरे टेस्ट की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे होगी
इंडिया और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से अगले पांच दिनों तक दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा।
भारत में किस टीवी चैनल पर लाइन देख सकेंगे
तीसरे टेस्ट मैच को भारतीय दर्शक सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के तमाम चैनलों पर हिंदी और अंग्रेजी में देख सकेंगे।
ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे
तीसरे टेस्ट मुकाबले का ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देख सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड टीम की संभावित प्लेइंग 11
टीम इंडिया प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
टीम इंग्लैंड प्लेइंग 11
रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मोइन अली, सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरस, मार्क वुड/साकिब महमूद।