एजेंसी, पुणे। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में 19 अक्टूबर, गुरुवार को भारत और बांग्लादेश का मुकाबला पुणे (IND vs BAN Pune ODI) में खेला जाएगा। टीम इंडिया अब तक खेले गए अपने तीनों मैच जीतकर अंक तालिका में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे पायदान पर है। वहीं बांग्लादेश को तीन मैचों में से सिर्फ एक में जीत मिली है।
भारतीय टीम ने जहां ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की है, वहीं बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया है। विश्व कप क्रिकेट में अब तक भारत और बांग्लादेश का चार बार आमना-सामना हुआ है। टीम इंडिया ने 3 पर जीत हासिल की है जबकि बांग्लादेश को एक बार विजयी हासिल हुई है।
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम यह मैच खेला जाएगा। प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, पुणे में इस दिन बारिश की जरा भी आशंका नहीं है। दिन में गर्मी रहेगी। तापमान 34 डिग्री के आसपास रहेगा।
महाराष्ट्र में हाई स्कोरिंग मैच वाली पिच तैयार की जाती है। पुणे में भी काली मिट्टी से पिच बनााई गई है। यहां बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। बीती शाम हल्की बुंदाबांदी भी हुई। हालांकि इसका मैच पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस पिच पर सबसे बड़ा वनडे स्कोर 356 रहा है, वहीं सबसे कम स्कोर 232 रन है। वहीं तेज गेंदबाज पिच उछाल और बॉडीलाइन बाउंसर से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। इससे जसप्रीत बुमराह, सिराज और तस्कीन अहमद जैसे खिलाड़ियों को फायदा हो सकता है।
भारत संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश संभावित प्लेइंग XI: तंज़ीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मेराज़, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदयोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरगुल वाला इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान