
नईदुनिया, ग्वालियर (India vs Bangladesh T20 Series)। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मुकाबलों की शुरुआत ग्वालियर से हो रही है, जहां 6 अक्टूबर को पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए खिलाड़ियों का पहुंचना शुरू हो गया है।
बुधवार सुबह भारतीय खिलाड़ियों का पहला दल फ्लाइट से ग्वालियर पहुंचा। बेंगलुरु फ्लाइट से जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अभिषेक शर्मा और रियान पराग आए। ये खिलाड़ी होटल यूकेपी में ठहरे हैं। होटल पहुंचने पर तुलसी की माला पहनाकर भारतीय परंपरा से स्वागत किया गया।


टीमों के शहर में आने और सात अक्टूबर को उनके वापस जाने पर शहरभर का ट्रैफिक काफी प्रभावित रहेगा। इसके अलावा टीमों के नेट प्रेक्टिस में आने जाने के दौरान भी ट्रैफिक पर असर दिखेगा।
खिलाडियों के आते-जाते समय यातायात को सुगम रखने के लिए ट्रैफिक रूट को डायवर्ट किया जाएगा, भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, शहर के भीतर भी वाहनों के आने जाने में बड़ा परिवर्तन किया जाएगा।
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहिद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, मेंहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।