नई दिल्ली (एजेंसियां)। मुश्फिकुर रहीम की शानदार नाबाद पारी की मदद से बांग्लादेश ने पहले टी20 मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हरा दिया। 149 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश ने 3 गेंदें शेष रहते 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर ने 43 गेंदों में 60 रनों (8 चौके, 1 छक्का) की बेहतरीन पारी खेली। वे अकेले अपने दम पर बांग्लादेश को जीत तक ले गए। ये टी20 में बांग्लादेश की भारत के खिलाफ पहली जीत है। इससे पहले खेले गए सभी 8 मैच भारत ने जीते हैं। इसी के साथ बांग्लादेश ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
That's that from Delhi. Bangladesh win the 1st T20I by 7 wickets and go 1-0 up in the 3-match series.#INDvBAN pic.twitter.com/z2ezFlifYx
— BCCI (@BCCI) November 3, 2019
149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने सलामी बल्लेबाज लिटन दास का विकेट पहले ही ओवर में खो दिया। दीपक चाहर ने दास को राहुल के हाथों कैच कराया। दास ने 7 रन बनाए। हालांकि इसके बाद बांग्लादेश के लिए मोहम्मद नईम और सौम्य सरकार ने बांग्लादेश को संभाला। खासतौर से नईम अच्छी लय में दिखे और उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले। नईम ने 28 गेंदों में 26 रन (2 चौके, 1 छक्का) बनाए। उन्हें चहल की गेंद पर शिखर ने कैच किया।
इसके बाद मुश्फिकुर ने अकेले ही मोर्चा संभालते हुए बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया। एक समय मैच बांग्लादेश की पकड़ से बाहर लग रहा था। लेकिन खलील अहमद द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में 18 रन दिए, जिससे मैच भारत के हाथ से निकल गया। इस ओवर में मुश्फिकुर ने 4 चौके लगाए। मुश्फिकुर ने 43 गेंदों में चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 60 रन बनाए। वहीं कप्तान महमुदुल्लाह 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा 41 रन सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बनाए। इसके अलावा रिषभ पंत ने 27 और श्रेयस अय्यर ने 22 रनों की पारियां खेलीं। बांग्लादेश के लिए शफीउल इस्लाम और अमीनुल इस्लाम ने 2-2 विकेट लिए।
भारत ने पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश के सामने 149 रनों का लक्ष्य रखा। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा 41 रन सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बनाए। इसके अलावा रिषभ पंत ने 27 और श्रेयस अय्यर ने 22 रनों की पारियां खेलीं। बांग्लादेश के लिए शफीउल इस्लाम और अमीनुल इस्लाम ने 2-2 विकेट लिए।
Innings Break!
Sweet little cameos by the spin bowling all-rounders, Krunal Pandya and Washington Sundar propel #TeamIndia's total to 148/6.
Updates - https://t.co/7oEQDn0RdS #INDvBAN pic.twitter.com/fNNjJBmw5N
— BCCI (@BCCI) November 3, 2019
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने शुरुआत तो तेज की, लेकिन रोहित शर्मा का विकेट जल्दी खो दिया। रोहित को शफीउल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। उन्होंने 5 गेंदों में 9 रन बनाए, जिनमें 2 चौके शामिल थे। बाद में शिखर और केएल राहुल ने तेज बल्लेबाजी जारी रखी और भारत को संभाला। राहुल 17 गेंदों में 15 रन (2 चौके) बनाकर अमीनुल इस्लाम का शिकार बने। उन्हें महमुदुल्लाह ने कैच किया।
इसके बाद शिखर ने श्रेयस अय्यर के साथ भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 34 रन जोड़े। श्रेयस ने 13 गेंदों में 22 रनों की तेज पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 2 छक्के लगाए। उन्हें अमीनुल इस्लाम की गेंद पर नईम ने कैच किया। इसके बाद भारत ने शिखर के रुप में अपना चौथा विकेट खोया। रन लेने के दौरान हुई गलतफहमी में शिखर रन आउट हो गए। उन्होंने 42 गेंदों में 41 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया।
इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मुंबई के ऑल राउंडर शिवम दुबे आए। शिवम का ये डेब्यू मैच था। लेकिन उनका डेब्यू खराब हो गया। आतिफ हुसैन ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच किया। वे केवल एक रन बना पाए। इसके बाद अंत में कृणाल पांड्या ने 15 और वॉशिंगटन सुंंदर ने 14 रनों की तेज पारियां खेलीं। भारत ने अंतिम 2 ओवरों में 30 रन बनाए।
इससे पूर्व दिल्ली के वायु प्रदूषण के बीच मैच रैफरी ने हाल का वातावरण देखने के बाद मैच जारी रखने का फैसला किया।
टीमें: भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, शिवम दुबे, कृणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल।
बांग्लादेश- लिटन दास, सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह (कप्तान), आतिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, शफीउल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, अल-आमिन हुसैन।