Shadab Khan: भारत के खिलाफ हार भी जीत होगी, जानिए क्यों पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान ने कही से बात
Shadab Khan News: शादाब खान का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के खिलाफ खेलने से एक खुशी मिलती है।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Fri, 30 Jun 2023 01:13:01 PM (IST)
Updated Date: Fri, 30 Jun 2023 01:13:01 PM (IST)
Shadab Khan News: शादाब खान का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के खिलाफ खेलने से एक खुशी मिलती है। ICC World Cup 2023: जब से विश्व कप 2023 शेड्यूल की घोषणा हुई है। तब से सभी की नजर भारत-पाकिस्तान मैच पर टिकी हुई हैं। यह महामुकाबला 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच के साथ होगी। पाकिस्तान भारत आने से आनाकानी कर रहा है। ऐसे में उसके आने पर संशय है। अगर पाकिस्तान टीम नहीं आती है तो क्वालीफायर मुकाबले की शीर्ष 3 को विश्व कप खेलने का मौका मिलेगा।
शादाब खान ने भारत के खिलाफ मैच पर कहा
भारत से मैच पर पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के खिलाफ खेलने से एक खुशी मिलती है। इस मैच में दबाव अलग होता है। अब हमें वहां जाता है, तो पता है कि उनका घरेलू ग्राउंड होगा। हम वहां वर्ल्ड कप खेलने के लिए जा रहे हैं। इसलिए हमें टूर्नामेंट के बारे में सोचना चाहिए न कि भारत के खिलाफ मैच के बारे में। अगर हम भारत के खिलाफ जीत जाते हैं और वर्ल्ड कप हारते हैं, तो इसका फायदा नहीं है।
7 साल बाद भारत आएगी पाकिस्तान टीम
शादाब खान ने कहा, 'भले ही हम भारत के खिलाफ हार जाएं, लेकिन वर्ल्ड कप जीत जाते हैं तो यह सबसे बड़ी जीत होगी। यह हमारा मुख्य उद्देश्य है।' बता दें पाकिस्तान टीम 7 साल बाद भारत आएगी। पिछली बार टीम 2016 में टी20 विश्व कप के दौरान आई थी। तब मैच धर्मशाला में खेला जाने वाला था, लेकिन सुरक्षा कारणों से कोलकाता शिफ्ट कर दिया गया था।