ICC Men's ODI Cricket World Cup 2023 Full Schedule: भारत में इस साल के आखिरी में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup 2023) के लिए तैयारियां जोरों पर है। मंगलवार को मुंबई में क्रिकेट वर्ल्ड कप का शेड्यूल (Cricket World Cup Schedule) जारी कर दिया गया। सभी की नजर पाकिस्तान (Pakistan Cricket) के मैचों पर थी, जिसने ड्राफ्ट शेड्यूल पर आपत्ति दर्ज करवाई थी। कुल 12 शहरों में मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें इंदौर और रायपुर शामिल नहीं हैं। यहां पढ़िए लाइव अपडेट्स
टीम इंडिया का शेड्यूल
इंग्लिश टीम वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलगी। 5 अक्टूबर को उसका मुकाबला अहमदाबाद में न्यूजीलैंड से होगा।
पाकिस्तान अपने सफर की शुरुआत 6 अक्टूबर को हैदराबाद से करेगी। पाक टीम के दो मुकाबले हैदराबाद में हैं।
कंगारू टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी।
जानिए कहां खेले जाएंगे न्यूजीलैंड के मुकाबले
जानिए कब और कहां खेले जाएंगे दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले
बांग्लादेश के मुकाबले
फाइनल की तरह सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है।
फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यदि बारिश या अन्य किसी कारण से 19 नवंबर को मुकाबला नहीं हो पाता है तो यह मैच 20 नवंबर को खेला जाएगा। आईसीसी ने यह रिजर्व डे रखा है।
मेजबान भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में पांच बार के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।
ODI World Cup 2023 Full Schedule
Live: मुंबई में इवेंट शुरू हो चुका है। थोड़ी देर में एलान किया जाएगा।
देखिए लाइव वीडियो
जय शाह, वीरेंद्र सहवाग, मुथैया मुरलीधरन और आईसीसी सीईओ ज्योफ एलार्डिस कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं।
सेंट रेगिस, मुंबई में थोड़ी देर में होगा एलान
वर्ल्ड कप शेड्यूल जारी करने का प्रोग्राम मुंबई में 12 बजे से शुरू होगा। जय शाह, वीरेंद्र सहवाग, मुथैया मुरलीधरन और आईसीसी सीईओ ज्योफ एलार्डिस दोपहर 12 बजे 2023 विश्व कप कार्यक्रम का जारी करेंगे।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि वनडे विश्व कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। उन्होंने कहा, 'मैं भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल चाहता हूं, चाहे यह मुकाबला मुंबई में हो या अहमदाबाद में।'
शोएब का बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम से एक और अनुरोध है और वह है 2011 विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेना। तब शोएब पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। हालांकि मैच नहीं खेले थे और पाकिस्तान को मोहाली में 29 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था।
सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार रहा, तो विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से शुरू होगी। मुकाबले बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, बेंगलुरु और धर्मशाला में खेले जाएंगे। अहमदाबाद एकमात्र स्थान हो सकता है जहां भारत दो मैच खेलेगा (यदि फाइनल में पहुंचता है तो)।
सबकुछ ठीक रहा तो वर्ल्ड कप का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में और फाइनल भी यहीं खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर सभी की नजर है। ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक, यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है, लेकिन पाकिस्तान ने आपत्ति दर्ज करवाई है।