नई दिल्ली। ICC Men World Cup 2023 Prize Money: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा। इस बीच आईसीसी ने विश्व कप के लिए प्राइज मनी का एलान कर दिया है। टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को चार मिलियन अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि मिलेगी। वहीं, फाइनल मैच में हारे वाली टीम यानी उपविजेता टीम को दो मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। भारतीय रुपयों में चैंपियन टीम को करीब 33 करोड़ 17 लाख रुपये मिलेंगे, जबकि रनरअप को 16 करोड़ 58 लाख रुपये मिलेंगे।
विश्व कप 2023 के अंतिम-चार यानी सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 800,000 डॉलर मिलेंगे। इस तरह सभी टीमों पर पैसों की बरसात होगी। ग्रुप स्टेज के अंत में जो टीमें नॉकआउट में पहुंचने में विफल रहेंगी। उनमें से हर टीम को 100,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे।
विश्व कप में कुल 10 टीमें खेलेंगी। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को होगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद 11 अक्टूबर को भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। फिर 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। तेज गेंदबाज नसीम शाह चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी जगह हसन अली को चुना गया है। बाबर आजम टीम की कमान संभालेंगे।
टीम- बाबर आजम, इमाम उल हक, फखर जमान, अब्दुल्लाह शफीक, सलमान आघा, सौद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हारिस रउफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, वसीम जूनियर, उस्मा मीर।