ICC Champions Trophy Schedule: शेड्यूल जारी होते ही चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर साफ हो जाएगी तस्वीर, शोएब अख्तर को उम्मीद- ‘यूटर्न लेगा BCCI’
पड़ोसी देश पाकिस्तान समेत क्रिकेट जगत में चैंपियंस ट्रॉफी के भविष्य को लेकर चर्चा हो रही है। पाकिस्तान में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, लेकिन अभी यह तय नहीं है कि आयोजन भारत के बिना होगा या भारत को हाइब्रिड मॉडल पर खेलने की अनुमति मिलेगी। पाकिस्तान में एक बड़ा वर्ग अपनी टीम नहीं भेजने पर भारत की आलोचना कर रहा है।
By Arvind Dubey
Publish Date: Wed, 20 Nov 2024 12:26:19 PM (IST)
Updated Date: Wed, 20 Nov 2024 12:26:19 PM (IST)
अधिकारियों के साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह (फाइल फोटो) HighLights
- इसी हफ्ते जारी हो सकता है शेड्यूल
- ICC के एलान पर दुनिया की नजर
- BCCI- PCB के बीच तनातनी जारी
एजेंसी, इस्लामाबाद (Champions Trophy Latest Updates)। अगले साल के शुरू में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच, खबर है कि आईसीसी इसी हफ्ते चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर सकता है।
अब तक की स्थिति के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है। भारत ने हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा है, जो पाकिस्तान ने ठुकरा दिया है।
शेड्यूल जारी होने के मायने
- शेड्यूल जारी होने की खबर के बाद पाकिस्तान में खुशी का माहौल है। दरअसल, बीसीसीआई और पीसीबी के विवाद के बीच आशंका यह भी थी कि आयोजन पाकिस्तान से बाहर करवा दिया जाए।
- अब यदि आईसीसी शेड्यूल जारी करने जा रहा है, तो इसका मतलब यही है कि आयोजन पाकिस्तान में होगा। हालांकि भारतीय टीम हिस्सा लेगी या नहीं, इस पर संशय अभी भी बना हुआ है।
- शेड्यूल जारी होने का मतलब यह भी निकाला जा रहा है कि कहीं न कहीं बीसीसीआई और पीसीबी के बीच सहमति बन गई है। क्योंकि इसके बगैर शेड्यूल जारी करना संभव नहीं है।
- यह भी हो सकता है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी न खेले। इस स्थिति में किसी और टीम को भारत की जगह पुल में शामिल कर आयोजन करवाया जा सकता है। हालांकि इसकी संभावना कम ही है।
शोएब अख्तर को उम्मीद, यू-टर्न लेगा बीसीसीआई
इस बीच, पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उम्मीद जताई है कि अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने के अपने फैसले पर बीसीसीआई पुन: फैसला करेगा, अपने निर्णय को बदलेगा और टीम पाकिस्तान खेलने आएगी।
हालांकि भारतीय टीम के नहीं आने पर होने वाले नुकसान पर भी शोएब ने आशंका जताई है। शोएब अख्तर ने स्पांसर का हवाला देते हुए भारत के टूर्नामेंट से हटने की संभावना से इनकार किया और कहा कि बीसीसीआई और पीसीबी इस मुद्दे से कोई रास्ता निकालेंगे।
बकौल शोएब अख्तर, 'बैक चैनल वार्ता होगी। यहां तक कि युद्ध के दिनों में भी बैक चैनल वार्ता होती है। हमें उम्मीद नहीं खोनी चाहिए। हमें समाधान की प्रतीक्षा करनी होगी।’
शोएब अख्तर ने पीसीबी और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी), दोनों को गंभीर चेतावनी दी और उन्हें याद दिलाया कि भारत के बिना उन्हें 100 मिलियन डॉलर (लगभग 844 करोड़ रुपये) का नुकसान होगा।