खेल डेस्क, नई दिल्ली। Hardik Pandya: भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने 1994 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इसके बाद से टीम इंडिया को एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की जरूरत थी। कपिल के बाद अजित अगरकर, इरफान पठान, विजय शंकर और शिवम दुबे जैसे कई खिलाड़ी आए, लेकिन ये प्लेयर्स दोनों ही विभाग में श्रेष्ठ नहीं रहे। हालांकि हार्दिक पंड्या ने कपिल देव की कमी पूरी कर दी है।
हार्दिक पंड्या ने 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। पंड्या बैट और बॉल से मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने इसे एक बार फिर साबित कर दिया।
टी20 विश्व कप में भारत की जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि हमारा सपना बड़ौदा और भारत के लिए खेलना है। पंड्या ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, बड़ौदा का एक लड़का जो अपने सपने को जी रहा है और जो कुछ भी उसके रास्ते में आया है। उसके लिए आभारी है। इससे ज्यादा कुछ नहीं मांगा जा सकता। अपने देश के लिए खेलना हमेशा सबसे बड़ा सम्मान रहेगा।
हार्दिक पंड्या ने अपनी बॉलिंग से टी20 विश्व कप फाइनल का रुख पलट दिया। दक्षिण अफ्रीका को 24 गेंदों पर 27 रन चाहिए थे। हार्दिक ने हेनरिक क्लासेन (52) को आउट किया। यहीं से भारत की वापसी हुई। इसके बाद आखिरी ओवर में उपकप्तान के सामने 16 रनों का टारगेट था। उन्होंने 8 रन देकर 2 विकेट झटके और टीम को विश्व विजेता बनाया।