नई दिल्ली (एजेंसियां)। खिलाड़ियों की फिटनेस भारत के लिए चिंता का बड़ा कारण बनता जा रहा है। जसप्रीत बुमराह कमर में मामूली फ्रेक्चर के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए लेकिन अब टीम के लिए एक और बुरी खबर आ रही है। टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी चोटिल हो गए हैं और उनका बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 सीरीज में खेलना संदिग्ध हो गया है। हार्दिक जल्द ही इलाज के लिए इंग्लैंड रवाना होंगे।
बता दें कि हार्दिक पिछले साल सितंबर में दुबई में खेले गए एशिया कप के दौरान गिर पड़े थे और उन्हें पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी। उस समय उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था। बताया जा रहा है कि हार्दिक के पीठ की ये चोट फिर उभर गई है। जानकारी के मुताबिक इस चोट के इलाज के लिए हार्दिक जल्द ही इंग्लैंड रवाना होंगे। ऐसे में उनका बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में खेलना संदिग्ध है। ये भी कहा जा रहा है कि डॉक्टरों के मशविरे के बाद ही हार्दिक के खेलने को लेकर फैसला होगा। बीसीसीआई से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि हार्दिक केवल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से ही नहीं बल्कि लंबे समय तक टीम से बाहर हो सकते हैं क्योंकि उन्हें सर्जरी कराना पड़ सकती है।
बीसीसीआई के सूत्रों में बताया कि हार्दिक जल्द ही इस चोट को दिखाने इंग्लैंड रवाना हो रहे हैं। इंग्लैंड में वे उन्हीं डॉक्टरों से मिलेंगे जिन्होंने पिछले साल उनकी चोट का इलाज किया था। चोट की समीक्षा के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। लेकिन पीठ की सर्जरी कराने की स्थिति में हार्दिक को कम से कम 5-6 से महीने फील्ड से दूर रहना पड़ सकता है। सर्जरी की स्थिति में हार्दिक 2020 के आईपीएल से पहले वापसी नहीं कर पाएंगे। ऐसे में सभी यही कामना कर रहे हैं कि सर्जरी की नौबत ना आए।
बहरहाल बता दें कि कुछ समय पहले ही बुमराह भी स्ट्रेस फ्रेक्चर के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए हैं। अब हार्दिक की चोट के बाद बीसीसीआई को खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर चिंता सता रही है।
बहरहाल 25 वर्षीय ऑलराउंडर हार्दिक बहुत कम समय में टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 11 टेस्ट में 532 रन बनाए हैं और 17 विकेट लिए हैं। इसके अलाव 54 वनडे मैचों में 937 रन बनाए हैं और 54 विकेट लिए हैं। हार्दिक टी20 क्रिकेट के विशेषज्ञ खिलाड़ी हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 40 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 310 रन और 38 विकेट हैं।