नई दिल्ली। MS Dhoni retirement: भारत के पूर्व कप्तान MS Dhoni फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं और वे कब वापसी करेंगे ये सवाल लंबे समय से क्रिकेट जगत में चल रहा है। लेकिन किसी के पास इसका जवाब नहीं है। उनके संन्यास की अटकलें लगातार चल रही हैं। इसी बीच भारतीय सीनियर टीम के चीफ सिलेक्टर रहे एमएसके प्रसाद ने MS Dhoni के संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
बता दें कि चीफ सिलेक्टर के तौर पर कार्यकाल पूरा करने के बाद से एमएसके प्रसाद लगातार नए खुलासे कर रहे हैं। मीडिया से चर्चा में प्रसाद ने खुलासा करते हुए कहा- हमारी चयन समिति की एक प्रतिबद्धता है कि हमें युवाओं को भी पूरा मौका देना होता है। ऐसे में हम युवाओं को साथ लेते हुए धोनी को ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहते थे। अब जहां तक धोनी के रिटायरमेंट की बात है तो बताना चाहूंगा कि इसका फैसला खुद करेंगे। मैं खुद भी धोनी का बहुत बड़ा फैन हूं लेकिन हमारी पेशेवर प्रतिबद्धताएं थी, जिन्हें पूरी करना ही हमारी जिम्मेदारी थी। धोनी हमारे देश के बेहद सफल कप्तानों में से हैं। उन्होंने दो वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी जीते और टीम को नंबर 1 टेस्ट टीम बनाया।
पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने कहा- धोनी की मौजूदगी में ही रोहित शर्मा को मौका मिला और वे अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमके। आज सभी देख रहे हैं कि रोहित वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। वे टेस्ट टीम में एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी जगह पक्की करने में सफल रहे। अब रोहित हर फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं और उनमें जो बदलाव आया है वो टीम के लिए बहुत जबर्दस्त है। वे बेहद अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं।
बता दें कि धोनी इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से नहीं खेले हैं। उसके बाद से उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया हुआ है। 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 4876 रन, वनडे में 10773 रन और टी20 में 1617 रन बनाए हैं।