Sir Don Bradman Death Anniversary: क्रिकेट इतिहास में 25 फरवरी को शोक दिवस के रूप में देखा जाता है क्योंकि 19 साल पहले ठीक इसी दिन सर्वकालिक महान क्रिकेटर Sir Don Bradman का निधन हुआ था।ऑस्ट्रेलिया के Don Bradman के 99.94 के टेस्ट औसत के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन उन्होंने इसके अलावा भी कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए थे जो अभी तक कायम हैं।
Don Bradman ने 30 नवंबर 1928 को ब्रिस्बेन में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। दिसंबर 2000 में उन्हें निमोनिया की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें बाद में डिस्चार्ज कर दिया गया था। इसके बाद उनकी तबीयत वापस बिगड़ी और 25 फरवरी 2001 को 92 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली थी।
सचिन और वॉर्न ने की थी मुलाकात :
Don Bradman के 90वें जन्मदिन के मौके पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने एडिलेड में उनसे मुलाकात की थी। 25 फरवरी 1998 को तेंडुलकर और वॉर्न ने डॉन ब्रैडमैन के घर पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी।
सबसे बेहतर टेस्ट औसत:
ब्रैडमैन ने अपने 20 साल के करियर के दौरान 52 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने इस दौरान 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 29 शतक और 13 अर्द्धशतक जड़े। यदि वे अंतिम पारी में 4 रन बना लेते तो उनका टेस्ट औसत 100 का हो जाता लेकिन वे उस मैच में शून्य पर आउट हो गए थे। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 234 मैचों में 95.14 की औसत से 28067 रन जड़े। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका टेस्ट औसत 201 का रहा था जबकि शैफील्ड शील्ड में उन्होंने 110 के औसत से रन बनाए थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में छह तिहरे शतक और टेस्ट मैच में नाबाद 299 ये ऐसी कई उपलब्धियां हैं जिन्हें कोई अभी तक दोहरा नहीं पाया है। वे जनवरी 1932 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में 299 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन :
Don Bradman के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन दर्ज है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 37 टेस्ट मैचों में 89.78 की औसत से 5028 रन बनाए थे। इस मामले में इंग्लैंड के जैक हॉब्स दूसरे क्रम पर हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3636 रन बनाए थे। सचिन तेंडुलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3630 रन बनाकर तीसरे क्रम पर हैं।
एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक :
सचिन तेंडुलकर ने भले ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक (51) लगाए हो लेकिन एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है। डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट शतक लगाए थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट शतक लगाए हैं। सुनील गावस्कर वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक लगाकर इस लिस्ट में दूसरे क्रम पर हैं।
तेजी से हासिल किया मुकाम :
सर डॉन ब्रैडमैन भले ही गगनभेदी छक्के नहीं लगाते थे लेकिन रन बनाने के मामले में उनकी कोई जोड़ नहीं थी। टेस्ट क्रिकेट में 2000 से लेकर 6000 रन सबसे कम पारियों में बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज है। उन्होंने ये रन इतनी तेज गति से बनाए हैं कि ये रिकॉर्ड टूटना बेहद मुश्किल दिख रहा है।
2000 रन 22 पारियां
3000 रन 33 पारियां
4000 रन 48 पारियां
5000 रन 56 पारियां
6000 रन 68 पारियां