धोनी के प्रयास भी झारखंड को हार से नहीं बचा सके
धोनी के नाबाद 70 रन भी झारखंड को पराजय से नहीं बचा सके और दिल्ली ने उसे 99 रन से रौंद दिया।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 23 Dec 2015 08:45:18 PM (IST)
Updated Date: Wed, 23 Dec 2015 08:46:20 PM (IST)
बेंगलुरू। वन-डे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद 70 रन भी झारखंड को पराजय से नहीं बचा सके और दिल्ली ने उसे 99 रन से रौंदकर विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
क्वार्टर फाइनल में पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई दिल्ली टीम ने 50 ओवर में 225 रन बनाए। जवाब में झारखंड की टीम 38 ओवर में 126 रन पर आउट हो गई। धोनी के अलावा दोहरे अंक में पहुंचने वाले बल्लेबाज कौशल सिंह (11) और अंकित डबास (16) रहे।
सुबोध भाटी ने 4, नवदीप सैनी ने 3, ईशांत शर्मा ने 2 विकेट झपटे। इससे पहले दिल्ली का स्कोर एक समय चार विकेट पर 92 रन हो गया।
इसके बाद नीतिश राणा (44) और मनन शर्मा (21) ने 74 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर अपनी टीम को जल्द सिमटने से बचा लिया। पवन नेगी ने 16 गेंदों पर 38 रनों की आक्रामक पारी खेली। राहुल शुक्ला ने 3, वरुण एरोन व अंकित डबास ने 2-2 विकेट लिए।