Cricket World Cup 2023: शेड्यूल जारी होने के बाद पाकिस्तान ने शुरू की नौटंकी, तो ICC ने बताया, क्यों भारत आकर खेलना ही होगा
India vs Pakistan CWC 2023: भारत द्वारा एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से इन्कार करने के बाद से पड़ोसी देश भड़का हुआ है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Wed, 28 Jun 2023 07:43:31 AM (IST)
Updated Date: Wed, 28 Jun 2023 07:43:31 AM (IST)
विश्व कप के आयोजन स्थलों पर पाकिस्तान आपत्ति दर्ज करवा चुका है। (फोटो जागरण) India vs Pakistan CWC 2023: इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होने के बाद पाकिस्तान की नौटंकी एक बार फिर शुरू हो गई। पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (PCB) ने भारत आने से बचने के बहाने बनाने शुरू किए तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बता दिया कि आखिर क्यों पाकिस्तान को भारत आकर
क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा लेना ही होगा। जानिए पूरा मामला
पाकिस्तान ने विश्व कप के ड्राफ्ट शेड्यूल पर आपत्ति दर्ज कराई थी। उसे खासतौर पर गुजरात के अहमदाबाद में खेलने पर आपत्ति थी। यहीं 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला होना है।
आईसीसी और बीसीसीआई ने पाकिस्तान की सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान बिफर गया है।
क्रिकेट: भारत नहीं आने का पाकिस्तान का नया बहाना
पीसीबी ने बयान जारी कर कहा, पीसीबी को भारत के किसी भी दौरे के लिए पाकिस्तान सरकार की मंजूरी की आवश्यकता है। हम मार्गदर्शन के लिए अपनी सरकार के साथ संपर्क कर रहे हैं, और जैसे ही अनुमति मिलती है, हम इवेंट अथॉरिटी (आईसीसी) को अपडेट करेंगे।
ICC का PCB को दो टूक जवाब
इसके बाद आईसीसी ने भी पीसीबी को तत्काल जवाब दे दिया। आईसीसी ने अपने बयान में कहा, सभी सदस्यों को अपने देश के नियमों और कानूनों का पालन करना होगा और हम इसका सम्मान करते हैं, लेकिन हमें विश्वास है कि पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम विश्व कप खेलने के लिए भारत में आएगी, क्योंकि पीसीबी ने ऐसे करने के लिए करार पर हस्ताक्षर किए हैं।
पाकिस्तान और भारत के बीच तनातनी इसलिए भी चल रही है क्योंकि इस साल का एशिया कप पाकिस्तान में होना था, लेकिन भारत ने वहां जाकर खेलने से इन्कार कर दिया। इसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया है।