Border-Gavaskar Trophy: जब DRS को लेकर कोहली-स्मिथ के बीच हुआ था विवाद, मचा था भारी बवाल, Video
Border-Gavaskar Trophy: विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच जोरदार पल देखने को मिला था। तब कोहली ने DRS के लिए स्मिथ को फटकारा था।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Sun, 05 Feb 2023 11:05:00 PM (IST)
Updated Date: Sun, 05 Feb 2023 11:05:00 PM (IST)
Border-Gavaskar Trophy: विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच जोरदार पल देखने को मिला था। तब कोहली ने DRS के लिए स्मिथ को फटकारा था। Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 9 फरवरी से खेली जाएगी। इस श्रृंखला के लिए कंगारू टीम भारत आ चुकी है। दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली सीरीज हमेशा से मनोरंजक रही है। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले इस सीरीज के लिए 2017 में भारत का टूर किया था। इस दौरे के दूसरे मैच में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच एक जोरदार पल देखने को मिला था। तब कोहली ने DRS के लिए स्मिथ को फटकार लगाई थी।
बेंगलुरु टेस्ट का मामला
2017 में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को उमेश यादव ने LBW आउट किया, जिसे अंपायर ने आउट दे दिया। इसके बाद स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा किया और DRS मांगने लगे। इस पर विराट कोहली स्मिथ पर भड़कते नजर आए। वहीं फील्ड अंपायर ने भी स्टीव स्मिथ को ऐसा करने से मना करते हुए उन्हें आउट घोषित कर दिया।
विराट कोहली ने कहा था
विराट कोहली ने मैच के बाद कहा था कि जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो मैंने ऐसे दो बार देखा। मैंने अंपायर से कहा कि मैंने उनके खिलाड़ियों को पुष्टि के लिए इशारा करते देखा। हमने मैच रेफरी से भी कहा कि वे तीन दिनों से ऐसा कर रहे हैं, यह रुकना चाहिए।
विराट ने आगे कहा कि मैदान पर आपको एक लाइन से ज्यादा मूव करने की जरूरत नहीं होती है। विरोधियों के खिलाफ खेलना और छींटाकशी करना अलग बात है। मैं कुछ नहीं कहना चाहता, लेकिन यह उसी दायरे में आता है।