खेल डेस्क, नई दिल्ली। Team India Head Coach, Gautam Gambir: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में समाप्त हो जाएगा। फिलहाल पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर बीसीसीआई अगले कोच के लिए सबसे बड़ी पसंद बने हुए हैं। ESPNCricinfo की रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर से बीसीसीआई ने संपर्क साधा है। IPL खत्म होने के बाद इस बारे में बातचीत होने की संभावना है। भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 27 मई है। गौतम गंभीर 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे विश्व कप में टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
ESPNCricinfo के अनुसार, राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई को बताया दिया है कि वह अपने कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। हालांकि बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज के पास इंटरनेशनल या घरेलू टीम की कोचिंग का अनुभव नहीं है। वह आईपीएल में दो फ्रेंचाइजी के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं। आईपीएल 2022-23 में गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जॉयट्स के मेंटोर की भूमिका निभा चुके हैं। दोनों ही बार LSG प्लेऑफ में पहुंची थी।
गौतम गंभीर की देखरेख में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 13 में से 9 मैच जीते हैं। 19 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर हैं। उनका नेट रनरेट +1.428 है। केकआर ने आईपीएल के 17वें सीजन में तीन मैच चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ गंवाए है।
बता दें पिछले हफ्ते बीसीसीआई ने हेड कोच के पद के लिए आवेदन मंगवाए हैं। बोर्ड ने कहा कि तीनों फॉर्मेट के लिए एक ही कोच होगा। मुख्य कोच का कार्यकाल जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 को समाप्त होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई शाम 6 बजे तक है।