खेल डेस्क, नई दिल्ली। Duleep Trophy 2024: घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 5 सितंबर से होने वाली है। बांग्लादेश सीरीज से पहले इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में कई खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे, जो टेस्ट स्क्वाड में शामिल होंगे।
हालांकि अब कई बुरी खबर सामने आई है। BCCI ने बताया कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और गेंदबाज मोहम्मद सिराज दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से बाहर हो गए हैं। उमरान मलिक भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं बन पाएंगे। सिराज की जगह नवदीप सैनी और उमरान की जगह गौरव यादव को शामिल किया गया है।
बीसीसीआई ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक बीमार चल रहे हैं। इन दोनों के समय पर स्वस्थ होने की संभावना काफी कम है। सिराज टीम बी जबकि उमरान टीम सी का हिस्सा थे। जडेजा के रिलीज होने की वजह सामने नहीं आई है। वहीं, नितीश कुमार रेड्डी का दलीप ट्रॉफी खेलना फिटनेस पर डिपेंड करेगा। वह हर्निया इंजरी से रिकवर हो रहे हैं।
32 साल के तेज गेंदबाज गौरव यादव मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। पिछले रणजी टूर्नामेंट में उन्होंने पुडुचेरी के लिए खेला था। 2023-24 रणजी सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर्स की लिस्ट में दूसरे पायदान पर थे। गौरव ने 7 मैचों में 14.58 की औसत से 41 विकेट लिए थे।
दलीप ट्रॉफी का आगाज 5 सितंबर 2024 से होगा। सभी मुकाबले अनंतपुर और बेंगलुरु में खेले जाएगा। 19 सितंबर से भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी।
शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियान, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, विद्वत कावरेप्पा, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीशन।
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, ऋतिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विजयकुमार वैशाख, अंशुल कंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मार्कण्डे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर।