टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी अपने हेलीकॉप्टर शॉट के लिए जाने जाते हैं। धोनी ने मलिंगा से लेकर मिशेल जॉनसन और शोएब अख्तर जैसे गेंदबाजों को खूब धोया है और उनकी यॉर्कर गेंदों पर खूब छक्के लगाए हैं। लेकिन, बहुत ही कम लोगों को यह पता है कि धोनी से पहले भी एक भारतीय कप्तान विदेशी गेंदबाजों की यॉर्कर गेंदों पर खूब हेलीकॉप्टर उड़ाया करता था। इस खिलाड़ी का नाम था मोहम्मद अजहरुद्दीन।
इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी के डेब्यू से सालों पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन हेलीकॉप्टर शॉट खेलते थे। उन्होंने कई मौकों पर यह शॉट खेलकर उसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहचान भी दिलाई थी। अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो 90 के दशक में एक मैच के दौरान हेलीकॉप्टर शॉट खेलते दिख रहे हैं।
Classic Azhar pic.twitter.com/DeRJjfQlzl
— Stone Cold (@StoneCo06301258) May 15, 2021
सिर्फ 74 गेंदों में जड़ दिया था शतक
वायरल वीडियो में अजहर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लांस क्लूजनर की यॉर्कर गेंद को जमीन से निकालकर मिडविकेट की दिशा में चौका जड़ देते हैं। उनके इस हेलीकॉप्टर शॉट ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। साल 1996 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में एक टेस्ट मैच के दौरान अजहर ने यह शॉट खेला था। उनका हेलीकॉप्टर शॉट क्लूजनर के स्पेल की चौथी गेंद पर आया था। इस ओवर में उन्होंने कुल 5 चौके लगाए थे। इस मैच में उन्होंने 74 गेंदों में तूफानी शतक भी लगाया था। उस समय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह चौथा सबसे तेज शतक था।
भारत के काम नहीं आई थी अजहर की शानदार पारी
मोहम्मद अजहरुद्दीन की शानदार पारी के बावजूद भारत यह मैच 329 रनों के बड़े अंतर से हार गया था। भारत और साउथ अफ्रीका की बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का यह दूसरा मैच था। सीरीज का पहला मैच भारत 64 रनों से जीता था। दूसरे मैच में करारी हार के बाद भारत ने तीसरे मैच में 280 रनों के अंतर से जीत हासिल की और सीरीज अपने नाम की थी। अजहर इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक के साथ कुल 388 रन बनाए थे।