एजेंसी, दांबुला (श्रीलंका)। महिला क्रिकेट एशिया कप (टी20) की शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है। पहला मुकाबला नेपाल और यूएई के बीच है। इसके बाद शाम 7 बजे भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला खेला जाएगा।
मैच से पहले टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, हमें पाकिस्तान के खिलाफ खेलने में मजा आता है। वैसे हर टीम के खिलाफ मैच अहम होता है। इसलिए हमारा फोकस अन्य टीमों पर भी है। बता दें, भारत के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा नेपाल और यूएई है।
हमारी टीम का एशिया कप में शानदार रिकॉर्ड रहा है। इस बार हमारी चुनौती यह होगी कि हम सही चीजें करते रहें जो हमने पिछले एशिया कप में की थीं। उसी तरह की क्रिकेट खेलते रहें, अन्य टीमों पर हावी रहें और अपने क्रिकेट का आनंद लें। - हरमनप्रीत कौर, कप्तान, टीम इंडिया
दांबुला में आज बारिश की आशंका जताई गई है। मैच के दौरान भी बारिश की 40 फीसदी आशंका है। टॉस में देरी हो सकती है।
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजीवन सजना।
पाकिस्तान: निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी (विकेटकीपर), नाशरा संधू, ओमाइमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा हसन।