Arshdeep Singh Controversy: एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार के बाद से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चर्चा में हैं। हाल के लिए अर्शदीप सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए उन विकिपीडिया पेज पर किसी ने खालिस्तान कनेक्शन जोड़ दिया। भारत सरकार ने विकिपीडिया को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस बीच, Arshdeep Singh के पिता दर्शन सिंह का बयान सामने आया है। दर्शन सिंह का कहना है, 'हम मैच देखने गए थे। भारत-पाक मैच हमेशा दिलचस्प होता है। फैन्स भावुक हो जाते हैं, जब उनकी टीम हार जाती है और कुछ शब्द कहते हैं। हम इसे सकारात्मक रूप से ले रहे हैं और कोई समस्या नहीं है।'
वहीं Arshdeep Singh की मां दलजीत कौर ने कहा, 'हमने पहला मैच भी देखा और दूसरा मैच भी अच्छा था लेकिन कुछ मूर्खतापूर्ण गलतियां हो जाती हैं और किसी से भी हो सकती हैं। लोगों को कहने की आदत है, कहने दो। अगर लोग खेल पर टिप्पणी कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वे उससे प्यार करते हैं।'
राज्यसभा सदस्य और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिह ने ट्रोल करने वालों से कहा कि अर्शदीप की आलोचना करना बंद करें। कोई जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता... हमें अपने लड़कों पर गर्व है... पाकिस्तान ने बेहतर खेला... ऐसे लोगों पर शर्म आती है जो इस प्लेटफार्म पर सस्ती बातें कहकर हमारे ही लोगों को नीचा दिखाते हैं। अर्श और टीम को हराते हैं.. अर्श गोल्ड है।
वहीं अर्शदीप के कोच जसवंत राय ने कहा कि अर्शदीप ने आखिरी ओवर में पांच गेंद तक मैच को बचाए रखा, उनकी प्रतिभा पर शक करना गलत है। पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने ट्रोल करने वालों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अर्शदीप के खिलाफ जिस प्रकार की शब्दावली प्रयोग की जा रही है वह शर्मनाक है। उन्होंने अर्शदीप के स्वजनं से भी फोन पर बात की।
इस बीच आइटी मंत्रालय ने अर्शदीप के प्रोफाइल से छेड़छाड़ पर विकिपीडिया को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। भारत में विकिपीडिया के प्रतिनिधि को समन जारी कर आइटी मंत्रालय ने पूछा है कि अर्शदीप के विकिपीडिया पेज पर छेड़छाड़ कर इसे खालिस्तान से कैसे जोड़ा गया?