Arshdeep Singh को मिला सचिन तेंडुलकर का साथ, 'देश के लिए खेलने वाला हर खिलाड़ी अपना श्रेष्ठ देता है'
Arshdeep Singh: अर्शदीप की मां बलजीत कौर ने कहा, 'अर्शदीप ने हमें बताया कि पूरी भारतीय टीम उनका समर्थन कर रही है।'
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 06 Sep 2022 03:54:11 PM (IST)
Updated Date: Tue, 06 Sep 2022 04:39:17 PM (IST)
Arshdeep Singh: युवा भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद खड़े हुए विवाद पर पहली बार चुप्पी तोड़ी। रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मैच के दौरान एक महत्वपूर्ण मोड़ पर कैच छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना कर रहे Arshdeep Singh ने कहा कि उन्हें यह सब पढ़-सुन कर हंसी आ रही है। अर्शदीप के माता-पिता ने बताया कि ट्रोलिंग का उनके बेटे पर कोई असर नहीं हो रहा है। यहां तक कि उन्हें तो हंसी आ रही है। अर्शदीप के माता-पिता भी मैच देखने के लिए दुबई में थे।
Sachin Tendulkar on Arshdeep Singh Controversy
इस बीच, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने भी अर्शदीप सिंह के समर्थन में आ गए हैं। तेंडुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा, देश का प्रतिनिधित्व करने वाला हर एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ देता है और हमेशा देश के लिए खेलता है। उन्हें हमारे निरंतर समर्थन की आवश्यकता है और याद रखें कि खेलों में आप कुछ जीतते हैं और आप कुछ खो देते हैं। आइए क्रिकेट या किसी अन्य खेल को व्यक्तिगत हमलों से मुक्त रखें। @arshdeepsingh कड़ी मेहनत करते रहें..
अर्शदीप की मां बलजीत कौर ने कहा, 'अर्शदीप ने हमें बताया कि पूरी भारतीय टीम उनका समर्थन कर रही है।' पिता ने कहा कि वे अभी भी दुबई में हैं और टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो वे मैच देखने जाएंगे। इससे पहले अर्शदीप को लेकर शुरू हुई कंट्रोवर्सी पर माता-पिता ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के मैच रोमांचक होते हैं। फैन्स की भावनाएं इससे जुड़ी होती हैं। इसलिए फैन्स गुस्सा में कुछ कह देते हैं, लेकिन इन बातों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। खेल में गलतियां होती हैं। कोई जानबुझकर ऐसा नहीं करता है।