Hanuman Janmotsav 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस साल हनुमान जयंती 6 अप्रैल 2023 को मनाई जा रही है। इस दिन भक्तगण भगवान हनुमान की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखते हैं। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति को हर कष्ट से छुटकारा मिल जाता है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं हनुमान जन्मोत्सव की तिथि और शुभ मुहूर्त -
वैदिक पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि की शरुआत 5 अप्रैल को सुबह 9 बजकर 21 मिनट से शुरू हो रही है और यह अगले दिन यानी 6 अप्रैल 2023 की सुबह 10 बजकर 4 मिनट तक रहेगी। इसलिए पूर्णिमा का व्रत 5 अप्रैल को रखा जाएगा। लेकिन उदयातिथि के अनुसार 6 अप्रैल को ही हनुमान जन्मोत्सव का पर्व मनाया जाएगा। वैसे तो भगवान की पूजा में स्त्री-पुरुष का भेदभाव नहीं होता, लेकिन बाल ब्रह्मचारी हनुमानजी की पूजा करते समय महिलाओं को कुछ विशेष नियमों की पालन करना चाहिए। इससे उन्हें बजरंग बली का पूजन का बहुत ही शुभ फल मिलेगा।
हिन्दू धर्मग्रंथों में हनुमान जी को बाल ब्रह्मचारी माना जाता है। ब्रह्मचर्य के नियमों में स्त्री का स्पर्श वर्जित होता है। इसलिए इसलिए महिलाओं को बजरंगबली को स्पर्श नहीं करना चाहिए। इससे अशुभ फलों की प्राप्ति होती है। उन्हें बिना स्पर्श किये ही फूल, दीप, प्रसाद आदि चढ़ाये जा सकते हैं।
हनुमान जी को सिंदूर अति प्रिय है, लेकिन महिलाओं को सिंदूर लगाने की मनाही होती है। सिंदूर लगाने के लिए स्पर्श करना पड़ेगा और सिंदूर स्त्रियों के लिए सुहाग का प्रतीक होता है। इसलिए महिलाओं को सिंदूर चढाने के बजाए लाल रंग के फूल से हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए।
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक महिलाओं को बजरंग बाण का पाठ नहीं करना चाहिए। इसे शास्त्रों में निषेध बताया गया है। ऐसा करने से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उसकी जगह आप हनुमान चालीसा, हनुमानाष्टक या सुंदरकांड का पाठ कर सकती हैं।
शास्त्रों के अनुसार, महिलाओं को हनुमान जी को जनेऊ, चोला, यज्ञोपवीत आदि नहीं चढ़ाना चाहिए। इन चीजों को पुरुषों को ही अर्पित करना चाहिए। हनुमान जी की पूजा करते समय महिलाएं फूल, माला, धूप, दीपक आदि से पूजन कर सकती हैं।
हनुमान जी के मंदिर में पूजन के लिए जाते समय महिलाओं को काले या सफेद रंग के वस्त्र धारण नहीं करना चाहिए। इससे अशुभ फलों की प्राप्ति होती है। हनुमान जी की पूजा करते समय लाल, पीले, गुलाबी रंगों को पहनना शुभ माना जाता है।
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'