धर्म डेस्क, इंदौर। सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को देवी के समान माना गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक महीने में आने वाली एकादशी तिथि को देवउठनी और प्रबोधिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, देवउठनी एकादशी के एक दिन बाद तुलसी विवाह किया जाता है, वहीं देश में कुछ स्थान पर देवउठनी एकादशी तिथि के दिन ही तुलसी विवाह भी होता है।
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त द्वादशी तिथि 23 नवंबर रात 09.01 बजे शुरू हो जाएगा और इस तिथि का समापन 24 नवंबर को शाम 07.06 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, तुलसी और शालिग्राम विवाह 24 नवंबर को करना शुभ रहेगा। ऐसे में आप भी यदि अपने परिचितों, रिश्तेदारों या दोस्तों को तुलसी विवाह को शुभकामना देना चाहते हैं तो 24 नवंबर को ये मैसेज भेज सकते हैं।
तुलसा महारानी नमो नम:
हर की पटरानी नमो नम:
जिस घर में होती है तुलसी
होता है महालक्ष्मी का वास
शुभ तुलसी विवाह
===============
तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे
सज गई उनकी जोड़ी
तुलसी विवाह संग लगन शुरू हुए
जल्दी ले के आओ पिया डोली।
Tulsi Vivah Wishes 2023
==================
सबसे सुंदर वो नजारा होगा
दीवारों पर दीयों की माला होगी
हर आंगन में तुलसी मां विराजेगी
और मां तुलसी का विवाह होगा
Tulsi Vivah Wishes 2023
==================
तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे
क्या खूब है इनकी जोड़ी,
तुलसी विवाह संग लगन शुरू हुए
देव जागे, सज गई सभी की डोली
Tulsi Vivah Wishes 2023
==================
गन्ने के मंडप सजाएंगे हम,
शालीग्राम- तुलसी का विवाह रचाएंगे हम
मां तुलसी को दुल्हन
शालिग्राम को दूल्हा बनाएंगे हम
Tulsi Vivah Wishes 2023
==================
देवी त्वं निर्मिता पूर्वमर्चितासि मुनीश्वरैः
नमो नमस्ते तुलसी पापं हर हरिप्रिये।।
तुलसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी
धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया।
Tulsi Vivah Wishes 2023
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'