धर्म डेस्क, इंदौर। देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु और तुलसी का विवाह होता है। यह हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को आती है। देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते हैं। हिंदू धर्म में मान्यता है कि इस दिन के बाद से ही मांगलिक कार्यों को शुरू किया जाता है।
24 नवंबर को तुलसी विवाह वाले दिन कोई व्यक्ति अगर परिक्रमा को पूरा करते है तो उसके भाग्य के लिए यह शुभ होता है। ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि परिक्रमा करते समय अपने हाथों में किन चीजों को रखें।
ऐसा माना जाता है कि तुलसी विवाह के बाद तुलसी की परिक्रमा करते समय हाथों का खाली होना अशुभ माना चाता है, इसलिए हाथों में कुछ चीजें जरूर होनी चाहिए।
हाथ में गेहूं लेकर करें परिक्रमा
तुलसी विवाह के बाद परिक्रमा करतेसमय हाथ में गेहूं रखें। ऐसा करने से आपके बिगड़े काम बनना शुरू हो जाते है।
हाथ में तिल लेकर करें परिक्रमा
तुलसी विवाह के बाद परिक्रमा करते समय काला तिल हाथ में जरूर रखें। आप काला तिल रखेंगे तो कार्यों में सफलता मिलेगी।
तुलसी विवाह के बाद परिक्रमा करते समय तुलसी की मंजीरी हाथ में लें। उसके साथ में चुटकी भर हल्दी लें। आप ऐसा करते हैं तो विवाह के संबंध जल्द बनेंगे।
डिसक्लेमर
इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।