Ganesh Chaturthi 2022 Sthapna: हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पावन पर्व मनाया जाता है। गणेश महोत्सव का पर्व चतुर्थी तिथि से प्रारंभ होकर अगले 10 दिनों तक चलता है। वहीं अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश को विदा किया जाता है। इस बार उदया तिथि के आधार पर 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी का व्रत रखा जाने वाला है। माना जाता है कि गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा को नहीं देखना चाहिए। इससे श्राप लगता है। वहीं गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना शुभ मुहूर्त में ही करनी चाहिए। आज हम आपको गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी की मूर्ति स्थापना अति उत्तम मुहूर्त बताने जा रहे हैं।
गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त
31 अगस्त बुधवार को सुबह 11:05 से दोपहर 01:38 के बीच भगवान गणेश की पूजा का शुभ मुहूर्त है। इस दिन रवि योग सुबह 05:58 से दोपहर 12:12 मिनट तक रहेगा। इस अवधि में शुभ कार्यों को करना अति उत्तम माना जाता है।
गणपति स्थापना शुभ मुहूर्त और पूजन सामग्री
31 अगस्त बुधवार को गणपति की स्थापना की जाएगी। गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त रात 11:05 से शुरू होकर रात 01:38 तक रहेगा। इसके बाद 9 सितंबर शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति का विसर्जन किया जाएगा। वहीं गणेश की पूजा के लिए सामग्री में भगवान गणेश की प्रतिमा, लाल कपड़ा, दूर्वा, जनेऊ, कलश, नारियल, पंचामृत, पंचमेवा, गंगाजल, रौली, लाल मौली आदि होना चाहिए।
भगवान गणेश पूजा विधि
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'