Sharadiya Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि जल्द ही शुरू होने वाली है। नवरात्रि के पहले दिन यानी कि प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापना या घटस्थापना की जाती है। नवरात्रि का त्योहार मां दुर्गा को समर्पित होता है। हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व होता है। इस बार नवरात्रि 26 सितंबर सोमवार से शुरु होने जा रही है। यह नवरात्रि 4 अक्टूबर तक रहेगी। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन यानी कि 26 सितंबर को घटस्थापना की जाएगी। नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना करके माता को घर के मंदिर में स्थापित किया जाता है। घटस्थापना शुभ मुहूर्त में संपूर्ण विधि-विधान के साथ करना चाहिए। आइए जानते हैं कि घटस्थापना का शुभ मुहूर्त और संपूर्ण विधि क्या है।
प्रतिपदा तिथि 26 सितंबर 2022 को सुबह 03 बजकर 23 मिनट से प्रारंभ होगी जो कि अगले दिन 27 सितंबर को सुबह 03 बजकर 08 मिनट पर समाप्त होगी।
आश्विन घट स्थापना - 26 सितंबर 2022 सोमवार
घटस्थापना मुहूर्त - सुबह 06 बजकर 11 मिनट से सुबह 07 बजकर 51 मिनट पर
अवधि 1 घंटा 40 मिनट
घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त - सुबह 11 बजकर 48 मिनट से दोपहर 12 बजकर 36 मिनट तक
अवधि 48 मिनट
विशेष मंत्र
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै।
मंगल कामना के साथ इस मंत्र का जाप करें।
Indira Ekadashi 2022: इंदिरा एकादशी के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना कष्टों से भर जाएगा जीवन
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'