Raksha Bandhan in 2023: हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। यह पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। वहीं, भाई भी अपनी बहन को रक्षा करने का वचन देते हैं। हर बार रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रहता है। इस बार रक्षाबंधन पर पूरे दिन भद्रा का साया रहने वाला है। ऐसे में रात के समय राखी बांधने का शुभ मुहूर्त होगा। हालांकि, कई बार कारणवश बहनें शुभ मुहूर्त में भाइयों को राखी नहीं बांध पाती हैं। ऐसे में आइए, हम आपको बताते हैं कि राखी बांधने का उत्तम समय कौन-सा होगा।
हिंदू धर्म में भद्रा काल को अशुभ माना गया है। भद्रा काल में किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य को करने की मनाही होती है। इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त 2023 को मनाया जाने वाला है। इस दौरान भद्रा काल सुबह से लेकर रात 09 बजकर 02 मिनट तक रहेगा। जिसके बाद ही बहनें अपने भाईयों के हाथ पर राखी बांध सकेंगी।
रक्षाबंधन पर कई कारणों से बहने शुभ मुहूर्त पर राखी नहीं बांध पाती हैं। वहीं, इस बार राखी बांधने का सही समय रात को है। ऐसे में लोग इस असमंजस में हैं कि अगर शुभ मुहूर्त में राखी नहीं बांध पाए तो किस समय राखी बांधना शुभ होगा।
अगर आप किसी कारणवश शुभ मुहूर्त में राखी नहीं बांध पाएं को आप उसके बाद भी राखी बांध सकते हैं। हालांकि, राखी बांधते समय इस बात का ध्यान रखें कि उस समय राहुकाल का समय न चल रहा हो। पूर्णिमा के अगले दिन प्रतिपदा तिथि होती है। इस दिन भी राखी नहीं बांधनी चाहिए। चतुर्थी तिथि, मंगलवार और शनिवार के दिन भी नहीं बांधनी चाहिए। रक्षाबंधन के दिन अगर राखी बांधने से चूक जाएं, तो अगले 15 दिन के भीतर राखी बांध सकते हैं।
Nag Panchami 2023: सावन सोमवार के दिन पड़ रही है नागपंचमी, इस तरह करें पूजा, ध्यान रखें ये बातें
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'