Radha Ashtami Wishes 2023: हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी का व्रत रखा जाता है। माना जाता है कि इस दिन राधा रानी का जन्म हुआ था। पंडित आशीष शर्मा के अनुसार, इस बार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 22 सितंबर दोपहर 01 बजकर 35 मिनट से शुरू होगी। वहीं, 23 सितंबर दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर यह तिथि समाप्त हो जाएगी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बार राधा अष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। राधा अष्टमी के दिन भगवान कृष्ण और राधा रानी की विधिवत पूजा करने से आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दिन अपने प्रियजनों को खास संदेश भेजकर राधा अष्टमी की बधाई दें।
1) कर भरोसा राधे नाम का,
धोखा कभी न खायेगा हर मौके पर कृष्ण,
तेरे घर सबसे पहले आयेगा।
जय श्री राधे कृष्ण, राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई।
2) एक तरफ सांवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चांद-चकोरी
Happy Radha Ashtami 2023
3) किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ,
राधे रानी मेरी तो किस्मत ही बदल गई,
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
4) प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं।
राधा अष्टमी 2023 की हार्दिक बधाई।
5) राधा मुरली-तान सुनावें,
छीनि लियो मुरली कान्हा से.
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें,
राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी.
कृष्ण को तान पे,
नाच नचावें.
जय श्री राधे कृष्णा
राधा अष्टमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं
6) बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख,
कान्हा तेरे वृंदावन धाम में है,
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे,
समाधान तो बस श्री राधे के नाम में है।
राधा अष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं
7) राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही अर्थ जो समझाना था
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Ganesh Mantra: आर्थिक तंगी से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो गणेश उत्सव के दौरान करें इन मंत्रो का जाप
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'