Navratri 2023: हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है। इस बार शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है। शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। इन नौ दिनों में भक्त व्रत रखते हैं और पूरी श्रद्धा से मां की उपासना करते हैं। नवरात्रि की दशमी तिथि को विजयादशमी पर्व मनाया जाता है। वहीं, नवरात्रि में कुछ खास उपाय जरूर करने चाहिए। अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए पांच चीजों को अपने घर पर अवश्य रखें।
देवी लक्ष्मी को कमल का फूल विशेष रूप से प्रिय है। नवरात्र के दौरान यदि घर में कमल का फूल या उससे संबंधित कोई तस्वीर लगाई जाए तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। उनकी कृपा से घर में हमेशा धन-धान्य भरा रहता है। इस बात का ध्यान रखें कि फूल को कभी भी पैरों के नीचे नहीं आने दें।
चांदी या सोने का सिक्का, नवरात्र में घर में चांदी या सोने का सिक्का लाना अच्छा माना जाता है। सिक्के पर यदि देवी लक्ष्मी या भगवान गणेश जी का श्री चित्र अंकित हो तो यह और भी शुभ होता है।
मोर को देवी सरस्वती का वाहन माना जाता है। नवरात्र के दौरान घर में मोर पंख लाकर, उसे मंदिर में स्थापित करने से कई तरह के लाभ होते हैं।
नवरात्र में सोलह श्रृंगार का सामान लाकर उसे घर के मंदिर में स्थापित करना चाहिए। या फिर आप उसे किसी देवी मंदिर में भी चढ़ा सकते हैं। ऐसा करने से देवी मां आपसे प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाती हैं।
नवरात्र में कमल के फूल पर बैठी हुई माता लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर लगाना चाहिए, जिसमें उनके हाथों से धन की वर्षा हो रही है। इस तरह की तस्वीर लगाने से घर में हमेशा धन-धान्य भरा रहता है।
Vastu Plant: आर्थिक समस्या से हैं परेशान, तो घर में इस स्थान पर रखें तुलसी का पौधा
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'