Nag Panchami 2023 Date: सनातन धर्म में नाग पंचमी का विशेष महत्व बताया गया है। यह एक प्रकार का उत्सव होता है। इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है। नागों को दूध से स्नान कराया जाता है। इस दिन चांदी के नाग एवं नागदेवता की प्रतीकत्मक तस्वीर की पूजा करते हैं। ऐसी मान्यता है कि नाग देवता की पूजा करने से शिव की कृपा प्राप्ति होती है। ज्योतिष के दृष्टिकोण से देखें तो इस दिन कालसर्प दोष की पूजा होती है। मतलब जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष और राहु दोष होता है वो लोग इस दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक करते हैं। नाग देवता की पूजा का प्रचलन मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार और झारखंड़ जैसे राज्यों में है। आइए जानते हैं कि कब है नाग पंचमी, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि।
हिंदू पंचांग के अनुसार, 7 जुलाई को कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को सुबह 3 बजकर 12 मिनट से नाग पंचमी शुरू होगी और मध्यरात्रि 12 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी। वहीं, 21 अगस्त को शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 20 अगस्त को रात 12 बजकर 22 मिनट पर पंचमी तिथि शुरू होगी। 21 तारीख को रात में 2 बजकर 1 मिनट पर यह तिथि खत्म हो जाएगी।
1- कुंडली में राहु-केतु के दोष से मुक्ति के लिए नाग देवता की पूजा करना चाहिए।
2.कुंडली में कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए भगवान शिव का इस दिन रुद्राभिषेक करना चाहिए।
3.इस दिन चांदी की नाग-नागिन नदी में प्रवाहित करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है।
4.नागपंचमी के दिन व्रत करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है।
5.इस दिन ब्राह्मण और जरूरतमदों को दान करना चाहिए। ऐसा करने से राहु-केतु के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'