Mohini Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में सनातन धर्म में वैशाख का माह बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। ये माह भगवान विष्णु को समर्पित है और इसलिए इसे माधव मास भी कहा जाता है। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी मनाई जाती है। हिंदू मान्यता के अनुसार इस पावन तिथि पर ही भगवान विष्णु ने अपना मोहिनी अवतार लिया था, इसीलिए इसे मोहिनी एकादशी कहा जाता है। ये एकादशी समस्त पाप और दुखों का नाश करने वाली तथा धन सौभाग्य का आशीर्वाद देने वाली मानी जाती है। आइए जानते हैं मोहिनी एकादशी व्रत का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि।
मोहिनी एकादशी व्रत इस साल 01 मई 2023 को रखा जाएगा। पंचांग के अनुसार वैशाख मास के शुक्लपक्ष की एकादशी तिथि 30 अप्रैल, रविवार को रात्रि 08:28 बजे प्रारंभ होकर 01 मई 2023 को रात्रि 10:09 बजे तक रहेगा। इसका पारण 02 मई को प्रात:काल 05:40 से 08:19 बजे के बीच करना शुभ रहेगा।
पौराणिक मान्यता के अनुसार जब एक बार दैत्य और देवताओं द्वारा किए गये समुद्र मंथन से अमृत कलश निकला तो उसे पीने के लिए होड़ मच गई। ऐसे में भगवान श्री विष्णु ने अमृत कलश को दैत्यों से बचाने के लिए मोहिनी रुप धारण किया और देवताओं को पहले अमृत पिला दिया। हिंदू मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु ने जिस दिन मोहिनी अवतार लिया, वह वैशाख मास के शुक्लपक्ष की एकादशी तिथि थी। उसके बाद से इस पावन तिथि पर श्री हरि की पूजा करने का महत्व और बढ़ गया।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'