सनातन धर्म में गरुड़ पुराण का विशेष महत्व बताया गया है। इस पुराण में भगवान श्री हरि विष्णु ने स्वर्ग, नरक, मृत्यु, परलोक, यमलोक और पुनर्जन्म के साथ ही ज्ञान, नीति-नियम, धर्म और सुख-समृद्धि की बातों का भी वर्णन किया है। इस पुराण में बताया गया कि व्यक्ति को सफल और सुखी जीवन जीने के लिए किन कार्यों को करना चाहिए। जीवन के एक क्षण में परेशानी है तो दूसरे क्षण में उसका समाधान भी है। लेकिन परेशानी तब बड़ी बन जाती है जब आपसे जाने-अनजाने में कोई भूल हो जाए, कभी-कभी तो छोटी सी भूल से संपूर्ण जीवन बर्बाद हो जाता है। इस क्रम में महिलाओं को लेक गरुड़ पुराण में कुछ बातों का जिक्र किया गया है, जिन्हें ध्यान रखना जरूरी होता है।
हम यहां बात कर रहे हैं वैवाहिक जीवन की तो, पति-पत्नी के रिश्ते में छोटी-मोटी तकरार होना आम बात है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि बात विवाद में न तब्दील हो जाए। इसलिए जो स्त्री अपने पति से प्रेम करती हैं, उन्हें भी कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए। वरना इन गलतियों से आपका वैवाहिक जीवन भी बर्बाद हो सकता है।
शादीशुदा महिलाएं इन बातों का रखें ध्यान
1.गरुड़ पुराण के अनुसार शादीशुदा महिला को अपने पति के साथ रहना चाहिए। किसी विशेष स्थिति छोड़कर महिला को पति से अधिक दिनों तक दूर नहीं रहना चाहिए। अधिक दिनों तक पति से दूर रहने का प्रभाव महिला की मानसिक स्थिति पर भी पड़ सकता है और मानसिक स्थिति कमजोर हो सकती है।
2.गरुड़ पुराण के अनुसार शादीशुदा महिला को बुरे चरित्र वालों लोगों से दूर बनाना चाहिए। ऐसे लोगों के संपर्क से आपको दूर रहना चाहिए।
3.गरुड़ पुराण के अनुसार पति को ऐसे लोगों से संपर्क नहीं रखना चाहिए जो आपके पति की निंदा या बुराई करते है। ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखने पर ही आपकी भलाई है। इससे आपके शादीशुदा जीवन में सदैव खुशहाली रहेगी और पति का प्रेम भी मिलता रहेगा।
4.गरुड़ पुराण के अनुसार किसी भी शादीशुदा महिला को अपने पति के बगैर पराए घर में अधिक दिनों तक नहीं रुकना चाहिए। गरुड़ पुराण के अनुसार पराए घर पर अधिक दिनों तक रुकने से सम्मान में कमी आती है।
डिसक्लेमर
इस लेख में दी गई जानकारी/ सामग्री/ गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ धार्मिक मान्यताओं/ धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।