मल्टीमीडिया डेस्क। Makar Sankranti 2020 आ चुकी है और आज पूरे देश में बड़ी धूमधाम से इसे मनाजा जा रहा है। सुबह से ही लोग पवित्र नदियों में स्नान कर दान और पूजा में लग गए हैं। हिंदू धर्म के इस प्रमुख त्योहार पर सूर्य, धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं। देश के अलग-अलग राज्यों में इस दिन को तरह-तरह से मनाया जाता है मसलन गुजरात में Makar Sankranti को उत्तरायण के रूप में मनाते हैं वहीं उत्तर प्रदेश में इसे खिचड़ी (Khichdi), दक्षिण भारत में इसे पोंगल (Pongal), असम में बिहू (Bihu) उत्तराखंड में घुघुतिया (Ghughutiya) या काले कौवा (Kale Kauva) के रूप में मनाया जाता है। मकर संक्रांति के दिन गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान के साथ ही व्रत, कथा और दान का विशेष महत्व माना जाता है।
इस पवित्र त्योहार पर जहां दान और पूजा का महत्व है वहीं देश के कई राज्यों में पतंगबाजी का भी अपना मजा है। गुजरात के अलावा मध्यप्रदेश व आसपास के राज्यों में संक्रांति के दिन आसमान पतंगों से भरा हुआ नजर आता है। लोग अभी से ही इसकी तैयारी में लग गए हैं और एडवांस में एक दूसरे को इस त्यौहार की शुभकामनाएं देने लगे हैं। तो भी आप देर क्यों करते हैं। हम आपके लिए एक से बढ़कर एक मैसेज, शायरी और ग्रीटिंग्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपनों को इस Makar Sankranti त्योहार की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Makar Sankrati 2020 wishes in Hindi and English
काट ना सके कभी कोई पतंग आप की,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की।।
छू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की।।
Wish You Happy Makar Sankranti 2020
------------------------
मंदिर में बजी घंटियां
सजी हैं आरती की थाली
सूरज की रोशनी किरणों के साथ
Happy Makar Sankranti
मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकमनाएं
---------------------
पल-पल सुनहरे फूल खिलें,
कभी न हो कांटो से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना।
Happy Makar Sankranti 2020
--------------------
मीठे गुड़ में मिल गए तिल
उड़ी पतंग और खिल गए दिल
हर पल सुख और हर दिन शांति
सबके लिए ऐसी हो मकर संक्रांति
Happy Makar Sankranti 2020
--------------------------
तिल हम हैं और गुड़ हैं आप,
मिठाई हम हैं और मिठास हैं आप,
साल के इस त्योहार से हो रही है शुरुआत,
आपको हमारी तरफ से
Happy Makar Sankranti 2020
----------------------
मीठी बोली , मीठी जुबान,
मकर संक्रांति पर यही है पैगाम !
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
-------------------------
S- Santosh संतोष
A- Anand आनंद
N- Nayavinayate नयाविनायते
K- Kirti कीर्ति
R- Roshni रोशनी
A- Atmiyate अत्मियते
N- New Begining नई शुरुआत
T- Trupti तृप्ती
I- Iswarya ईश्वरीय
Happy Makar Sankranti 2020
--------------------------
Celebrate this festivity
with sweets and gifts
HAPPY MAKAR SANKRANTI 2020
-----------------------------
May auspicious festival of Makar Sankranti fill your life with joy.
Have a wonderful Makar Sankranti 2020
-----------------------------------------
Wishing you and your family
A very Happy Makar Sankranti 2020