धर्म डेस्क, इंदौर। Janmashtami 2024: जन्माष्टमी भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान कृष्ण के बाल रूप की पूजा की जाती है।
पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 25 अगस्त 2024 दिन रविवार को दोपहर 3 बजकर 39 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इसका समापन सोमवार, 26 अगस्त 2024 को सुबह 02:19 बजे होगा। ऐसे में जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी।
इस साल जन्माष्टमी पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। योग का समय 26 अगस्त को दोपहर 03:55 बजे से 27 अगस्त को सुबह 05:57 बजे तक रहेगा। धार्मिक मान्यता है कि इस योग में लड्डू गोपाल की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
जन्माष्टमी के दौरान पूजा का शुभ समय देर रात 12 बजे से 12.45 बजे (27 अगस्त) तक है। आप इस मुहूर्त में बाल गोपाल की पूजा कर सकते हैं।
श्रीकृष्ण का रंग-रूप अत्यंत आकर्षक था। गोपियां श्यामवर्ण के कृष्ण की एक झलक पाने के लिए बहुत प्रयास करती थीं। श्रीकृष्ण को कुछ रंग बहुत प्रिय थे। कहा जाता है कि कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान इन रंगों के कपड़े पहनने से बाल गोपाल का आशीर्वाद मिलता है।
श्रीकृष्ण को गुलाबी, लाल, पीला और मोरपंखी रंग बहुत प्रिय है। 26 अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर इन रंगों के कपड़े पहनना शुभ होता है। माना जाता है कि मां यशोदा भी कान्हा को ज्यादातर इन्हीं रंगों के कपड़े पहनाती थीं।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'