Happy Vishwakarma Puja 2021: 17 सितंबर, शुक्रवार को कन्या संक्रांति है और इसी दिन पूरे देश में भगवान विश्वकर्मा की पूजा हो रही है। भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का पहला इंजीनियर माना जाता है। Vishwakarma शिल्पी और वास्तुकारों के आराध्य देव हैं। माना जाता है कि भगवान Vishwakarma ने ही इंद्रपुरी, द्वारिकानगरी, सुदामापुरी, इंद्रप्रस्थ, हस्तिनापुर, स्वर्गलोक, लंकानगरी, पुष्पक विमान, शिव के त्रिशूल, यमराज के कालदंड और विष्णुचक्र का निर्माण कार्य किया है। Vishwakarma Puja के दिन कारखानों, कार्यालयों, उद्योगों आदि में भगवान विश्वकर्मा की विधिपूर्वक पूजा होती है। इंटरनेट के दौर में सोशल मीडिया पर Vishwakarma Puja की शुभकामनाओं का दौर जारी हो चुका है। यहां पेश हैं स्पेशल wishes, images, quotes, status, messages, photos और wallpapers, जिनका उपयोग कर आप अपने परिजन और दोस्तों को Vishwakarma Puja की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Vishwakarma Puja 2021: क्यों मनाई जाती है विश्वकर्मा जयंती, जानिए पूजा मुहूर्त
हिंदू पंचांग के मुताबिक, भगवान विश्वकर्मा जयंती का पर्व कन्या संक्रांति के दिन मनाई जाती है। इस दिन लोग भगवान विश्वकर्मा (Vishwakarma Puja) की पूजा करते हैं। 17 सितंबर के पंचांग के अनुसार, Vishwakarma Puja के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 6:07 बजे से लेकर 18 सितंबर शनिवार को दोपहर 3:36 बजे तक है। इस दौरान कभी भी पूजा की जा सकती है, लेकिन ध्यान रहे कि 17 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक राहुकाल रहेगा। इस दौरान पूजा न करें। (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
धन, वैभव, सुख–शान्ति देना,
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना।
संकट से लड़ने की शक्ति देना,
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा।
विश्वकर्मा पूजा 2021 शुभकामनाएं।
---------------
इस दुनिया में छाई है, आपकी ही सुंदर रचना
सुख और दुख में नाम आपका हरदम जपना.
विश्वकर्मा पूजा 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं!
-------------
अद्भुत सकल सृष्टि कर्ता।
सत्य ज्ञान सृष्टि हित कर्ता।
अतुल तेज तुम्हरो जगमाही।
कोई विश्वमही जानत नही।।
विश्वकर्मा पूजा 2021 शुभकामनाएं।
-----------------------
करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की,
सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की,
जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद,
दिल से हर दम करते विश्वकर्मा की फरियाद
------------
विश्वकर्मा जी की सदा करो जय जयकार।
करते हैं सदा सब पर उपकार।
इनकी महिमा है सबसे न्यारी।
ये अर्ज सुनो भगवान हमारी।।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2021
--------------------
निर्बल हैं तुम से बल मांगते,
करुणा के प्रयास से जल मांगते,
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते,
आप से प्रभु हम उन्नति और तरक्की का आशीष मांगते.
--------------
विश्व रचयिता भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Vishwakarma Puja 2021
-----------------
विश्वकर्मा प्रभु मेरे
हो प्रसन्न हम बालक तेरे
तू सदा इष्टदेव हमारे
सदा बसो प्रभु मन में हमारे,
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
-----------
ॐ विश्वकर्मणे नमः
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं
हैप्पी विश्वकर्मा जयंती 2021
-------------
मिले सहारा आपका जब हमें
हर गम जिंदगी से हो जाएं दूर,
हमेशा रहे हम आपके भक्त
चमके आपके चेहरे पर नूर.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!
---------------
विश्वा विश्वकर्मा प्रभु मेरा,
हो प्रसन्न हम बालक तेरा
तू सदा इष्ट देव हमारा,
सदा वशो प्रभु मन में हमारा।
विश्वकर्मा पूजा 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं!
--------------------
भगवान विश्वकर्मा की आरती
हम सब उतारे आरती तुम्हारी हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा।
युग–युग से हम हैं तेरे पुजारी, हे विश्वकर्मा...।।
मूढ़ अज्ञानी नादान हम हैं, पूजा विधि से अनजान हम हैं।
भक्ति का चाहते वरदान हम हैं, हे विश्वकर्मा...।।
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते, करुणा का प्यास से जल मांगते हैं।
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं, हे विश्वकर्मा...।।
चरणों से हमको लगाए ही रखना, छाया में अपने छुपाए ही रखना।
धर्म का योगी बनाए ही रखना, हे विश्वकर्मा...।।
सृष्टि में तेरा है राज बाबा, भक्तों की रखना तुम लाज बाबा।
धरना किसी का न मोहताज बाबा, हे विश्वकर्मा...।।
धन, वैभव, सुख–शान्ति देना, भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना।
संकट से लड़ने की शक्ति देना, हे विश्वकर्मा...।।
तुम विश्वपालक, तुम विश्वकर्ता, तुम विश्वव्यापक, तुम कष्टहर्ता।
तुम ज्ञानदानी भण्डार भर्ता, हे विश्वकर्मा...।।
भगवान विश्वकर्मा की जय। भगवान विश्वकर्मा की जय।