
#HappyGaneshChaturthi2021: गणेश चतुर्थी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आज शुभ मुहूर्त में घर-घर में गणपति बप्पा की स्थापना हो रही है। इसके बाद सुबह शाम पूजा और विधिवत आरती का क्रम 19 सितंबर तक चलेगा, जिस दिन अनंत चतुर्दशी मनेगी और गणपति प्रतिमाएं विसर्जित की जाएंगी। कोरोना काल में कहीं कहीं गणेशोत्सव को लेकर कुछ पाबंदियां हैं। इस बीच, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी Ganesh Chaturthi 2021 ट्रेंड (#HappyGaneshChaturthi2021) करने लगा है। यहां पेश हैं स्पेशल Wishes, Images, Quotes, Greetings, SMS, Whatsapp, Facebook और Instagram स्टेटस जिन्हें शेयर कर आप अपनों को गणेश चतुर्थी की बधाइयां दे सकते हैं।
राष्ट्रपति ने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर नागरिकों को बधाई दी: राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई दी है। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है कि यह त्योहार भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। भगवान गणेश ज्ञान, समृद्धि, सौभाग्य के प्रतीक हैं। राष्ट्रपति ने लोगों से कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करते हुए उत्साह एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का आग्रह किया है।
आपकी खुशियां गणेशजी की सूंड की तरह लंबी हो,
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह विशाल हो
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो.
मुबारक हो गणेश जी का जन्मदिन
-----------------
आपकी खुशियां गणेशजी की सूंड की तरह लंबी हो,
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह विशाल हो
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो।
मुबारक हो गणेश जी का जन्मदिन।
----------------
मोदक प्रिय मृद मंगल दाता
विद्या बारिधि बुद्धि विधाता.
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2021
-----------
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
गणेश चतुर्थी पर बप्पा की कृपा पूरे परिवार पर बनी रहे।
-----------
उमासुतं शोक विनाशकारकम्, नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम्
विघ्नहर्ता सभी पर कृपा बरसाते रहें, हैप्पी गणेश चतुर्थी।
ॐ गं गणपतये नमः
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे
---------------
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी.
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी
----------------
सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया.
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया.
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया.
---------------
गणपति बाप्पा मोरया।
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।
---------------
गणपति बाप्पा मोरया.
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता.
जय गणपति देवा
---------------
पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे
लड्डू खा के जो मूषक सवारे
वो जो है गणेश देवा हमारे
हैप्पी गणेश चतुर्थी
----------------
भक्ति गणपति. शक्ति गणपति.
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी 2021 की शुभकामनाएं
----------------
गणेशजी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है
----------------