भगवान शिव के ग्यारहवें अवतार श्री रामचंद्र के परम भक्त हनुमान जी महाराज का जन्म उत्सव हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रतिवर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है। इस वर्ष 06 अप्रैल 2023 गुरुवार को हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस विशेष दिन पर हनुमान जी महाराज की विधिवत पूजा की जाती है। इस पावन अवसर पर हनुमान जी की कृपा पाने के लिए हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। यह उपाय हनुमान जन्म उत्सव से आरंभ कर प्रति मंगलवार को करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। इस युग में हनुमानजी की पूजा सबसे जल्दी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली मानी गई है। जीवन से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करने वाले यह उपाय अवश्य आजमाएं।
हनुमान जी महाराज के उपाय
1.हनुमान जन्मोत्सव के दिन किसी अस्वस्थ व्यक्ति सेवा करना प्रारंभ कर दें। प्रति मंगलवार को यह कार्य करें। यदि आपके जीवन में किसी प्रकार का मानसिक तनाव बना रहता है, तो वह दूर हो जाएगा। वहीं, हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होगी।
2.यदि हनुमान जन्म उत्सव के दिन और बाद में साल किसी एक मंगलवार को आप रक्त दान करते हैं, तो हनुमान जी महाराज आपकी सभी प्रकार की दुर्घटनाओं से रक्षा करेंगे। दरअसल हनुमान जी का संबंध मंगल ग्रह से है और मंगल रक्त का कारक माना जाता है।
3.'ॐ क्रां क्रीं क्रों स: भौमाय नम:' मंत्र का एक माला जाप हनुमान जन्म उत्सव व मंगलवार को करना शुभ फलदायी माना जाता है।
4.पांच देसी घी के रोट का भोग हनुमान जन्म उत्सव पर लगाने से दुश्मनों से मुक्ति मिलती है।
5. हनुमान जन्म उत्सव पर सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमानजी को पहनाने से व्यापार में वृद्धि होती है।
6. हनुमान जन्म उत्सव पर मंदिर की छत पर लाल झंडा लगाने से आकस्मिक संकटों से मुक्ति मिलती है।
7.तेज और शक्ति बढ़ाने के लिए हनुमान जन्म उत्सव के दिन हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड, रामायण, राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।
डिसक्लेमर
इस लेख में दी गई जानकारी/ सामग्री/ गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ धार्मिक मान्यताओं/ धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें