Chaitra Navratri Day 1: चैत्र नवरात्र के पहले दिन मंदिर में उमड़े भक्त, देखिए दिल्ली, मुंबई, असम की तस्वीरें, वीडियो
Chaitra Navratri Day 1: हर कोई माता की पूजा, अर्चना और दर्शन कर कृपा पाना चाहता है। यहां देखिए लाइव फोटो-वीडियो
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Wed, 22 Mar 2023 07:22:38 AM (IST)
Updated Date: Wed, 22 Mar 2023 07:22:38 AM (IST)
Chaitra Navratri Day 1 Chaitra Navratri Day 1: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन माता के भक्तों का उत्साह चरम पर है। देश के प्रसिद्ध मंदिरों में सुबह से भक्तों की कतारें हैं। हर कोई माता की पूजा, अर्चना और दर्शन कर कृपा पाना चाहता है। यहां देखिए लाइव फोटो-वीडियो
वीडियो: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना।
— ANI Digital (@ani_digital) March 22, 2023
असम। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे जिले में श्री अंबे माता चैत्र नवरात्रि महोत्सव के दौरान शोभा यात्रा में हिस्सा लिया।
वीडियो: दिल्ली के छतरपुर में मंदिर में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सुबह की आरती।
कुपवाड़ा में एलओसी पर टिटवाल पहुंची मां शारदा की प्रतिमा
इससे पहले कर्नाटक के श्रृंगरी से चली मां शारदा की सोने की परत चढ़ी पंचधातु प्रतिमा सोमवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के अग्रिम छोर पर किशनगंगा दरिया के किनारे टिटवाल मंदिर में पहुंच गई। जहां स्थानीय लोगों ने फूल बरसाकर रथ का भव्य स्वागत किया।
टिटवाल में मां शारदा का नया मंदिर बनाया गया है, जहां बुधवार को चैत्र मास प्रतिपदा यानी नवरेह के दिन माता की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। टिटवाल में बना मंदिर नियंत्रण रेखा के पार गुलाम जम्मू कश्मीर में शारदा कस्बे के बाहर पहाड़ी पर बने मां देवी शारदा के पौराणिक मंदिर के ठीक सामने है।
सेव शारदा पीठ ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बुधवार को प्रतिमा की स्थापना कार्यक्रम में हिस्सा लेने का आग्रह किया है। कुपवाड़ा के टिक्कर से शारदा माता की जय के जयकारों के बीच मां की प्रतिमा को सोमवार टिटवाल तक ले जाया गया। टिटवाल में स्थानीय लोगों में मुसलिम समुदाय व प्रशासन के अधिकारियों ने रथ का जोरदार स्वागत किया।