Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में मां दुर्गा ही नहीं हनुमान जी के पूजन से भी प्रसन्न होती है मां दुर्गा
Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के पहले ही दिन घट स्थापना कर दी जाती है और मां की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Fri, 10 Mar 2023 02:32:46 PM (IST)
Updated Date: Fri, 10 Mar 2023 09:51:36 PM (IST)
Chaitra Navratri 2023 Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि का त्यौहार हिंदू धर्म और मान्यताओं में बेहद विशेष महत्व रखता है। चाहे चैत्र नवरात्रि हो, शारदीय नवरात्रि हो या फिर गुप्त नवरात्रि हो। भक्त 9 दिनों तक मां की भक्ति में लीन रहते है। इस बार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू होने जा रही है और 30 मार्च को नवमी पड़ रही है। नौ दिनों तक मां के पूजन का विशेष महत्व है।
नवरात्रि के पहले ही दिन घट स्थापना कर दी जाती है और मां की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्रि के पहले दिन यानी चैत्र प्रतिपदा को मां दुर्गा को कुछ खास चीजें चढ़ाना बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इससे मां प्रसन्न होती हैं। आइए इस बारे में विस्तार से समझते हैं।
नवरात्रि के पहले दिन करें ये उपाय
भक्त नौ दिनों तक मां को प्रसन्न करने के लिए कुछ न कुछ उपाय करते ही रहते है, कभी उपवास रखकर मां को प्रसन्न किया जाता है, तो कभी भक्त कोई मन्नत मानकर मां को खुश करते है।
माना जाता है कि नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा को पान के पत्ते में लौंग और इलायची रख कर चढ़ाना चाहिए। इससे माता प्रसन्न होती हैं। इसके साथ ही नवरात्रि के दौरान आप श्रीयंत्र को मां के चरणों में रखें। इसके अलावा नवरात्रि में सोना-चांदी आदि खरीदना भी शुभ माना जाता है। नवरात्रि में आप सोना या चांदी लाकर मां दुर्गा के चरणों में रखकर उसकी पूजा करें। इससे घर में धन बढ़ने की मान्यता है।
करें इस मंत्र का जाप
मां दुर्गा के यूं को कई सारे मंत्र हैं, लेकिन एक मंत्र जिसका पूरी नवरात्रि जाप करना बेहद शुभ माना जाता है। वो है, ‘ॐ ऐं ह्रीम क्लीं चामुण्डायै विच्चे'। इस मंत्र का आप नवरात्रि के दौरान हर रोज 108 बार जाप करें।
हनुमान जी की करें पूजा
हम लोगों को लगता है कि नवरात्रि में केवल मां दुर्गा के ही विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है, लेकिन ऐसा नहीं है इस समय हमें यदि मां को खुश करना है तो नवरात्रि के दौरान हनुमान जी की पूजा करने से उनकी विशेष कृपा मिलती है। ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान सुंदरकांड का पाठ करना शुभ माना जाता है। आप राम रक्षा स्तोत्र या फिर बजरंग बाण भी पढ़ सकते हैं।