Amarnath Yatra: प्रथम पूजा के लिए रविवार को रवाना होगी न्यास की टोली
Amarnath Yatra: बाबा अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने बाबा अमरनाथ एवं बुड्ढा अमरनाथ यात्रा न्यास को न्योता भेजा है।
By Neeraj Vyas
Edited By: Neeraj Vyas
Publish Date: Sat, 15 Jun 2019 08:09:01 PM (IST)
Updated Date: Sat, 15 Jun 2019 08:18:41 PM (IST)
जम्मू। एक जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा की प्रथम पूजा में शामिल होने के लिए बाबा अमरनाथ एवं बुड्ढा अमरनाथ यात्रा न्यास की टोली रविवार को रवाना हो जाएगी। इसके लिए टोली के तीन सदस्यों का चयन कर लिया है। टीम में न्यास के उपाध्यक्ष शक्तिदत्त भी शामिल होंगे। यह टोली 17 जून को सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन चंदनबाड़ी में होने वाली पूजा में हिस्सा लेगी।
बाबा अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाबा अमरनाथ एवं बुड्ढा अमरनाथ यात्रा न्यास को न्योता भेजा है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा के लिए प्रथम पूजा में प्रार्थना की जाएगी।
श्रद्धालुओं के लिए 28 जून को गीता भवन में लगेगा लंगर
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बाबा अमरनाथ एवं बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा न्यास की ओर से 28 जून को गीता भवन में लंगर की शुरुआत होगी। यह लंगर यात्रा के आखिर तक चलेगा। यात्रा के दौरान गीता मंदिर में बड़ी संख्या में साधू संत आते हैं और यहां ठहरते हैं। लंगर लगने से यहां आने वाले लोगों को फायदा होगा। लंगर में सुबह, दोपहर और शाम को भोजन की व्यवस्था रहेगी। लंगर लगाने के लिए न्यास ने तैयारियां आरंभ कर दी हैं।