Aja Ekadashi Puja Niyam: एकादशी व्रत का हिंदू धर्म में बहुत महत्व होता है। एकादशी की व्रत करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। हर महीने दो एकादशी पड़ती है। एक एकादशी कृष्ण पक्ष में और दूसरी एकादशी शुक्ल पक्ष में पड़ती है। इस साल 10 सितंबर को अजा एकादशी का पर्व मनाया जाने वाला है। एकादशी रविवार को होने से इस दिन रवि पुष्य समेत 3 शुभ योग बनने जा रहे हैं। ये योग बहुत ही शुभ माने जाते हैं। अजा एकादशी पर व्रत रखने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है, साथ ही हर मनोकामना पूरी होती है। अजा एकादशी के दिन कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए।
अजा एकादशी का व्रत 10 सितंबर, रविवार को रखा जाएगा।
एकादशी तिथि 9 सितंबर को शाम 7.17 मिनट से शुरू हो जाएगी।
एकादशी तिथि 10 सितंबर को रात 9.28 मिनट पर समाप्त होगी।
व्रत पारण 11 सितंबर सुबह 06.04 मिनट से 08.33 मिनट तक किया जाएगा।
Guggal Dhoop: पैसों की कमी से हो गए हैं परेशान, तो करें गुग्गल की धूप से जुड़े ये खास उपाय
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'