Rudraksha: रुद्राक्ष एक प्रकार का बीज होता है जिसे हिन्दू लोग प्रार्थना के समय प्रयोग करते हैं। रुद्राक्ष जब पकता है तो वो बाहर से नीले रंग की आवरण से ढका होता है इसलिए इसे ब्लूबेरी मनका भी कहा जाता है। ये एक विशाल पेड़ से निकलते हैं। इनका प्रयोग अधिकतर ॐ नमः शिवाय मंत्र की रक्षा और जाप के लिए किया जाता है। ये भगवान शिव के लिए लोग पहनते और इसका जाप करते हैं। इनका उत्पादन नेपाल और भारत में होता है। इसे लोग मोती की भांति आभूषणों के रूप में धारण करते हैं। ये कई प्रकार के होते हैं और इनके आकार और मुख के विभिन्न रूप पाए जाते हैं। जो अलग अलग अर्थो और शक्तियों को दर्शाता है। ये दुर्लभ या अद्वितीय मोती होते हैं जो बेशकीमती और मूल्यवान हैं।
भद्राक्ष क्या होता है?
भद्राक्ष रुद्राक्ष का ही एक रूप है जिसे रुद्राक्ष से निम्न माना गया है। ये रुद्राक्ष से हल्के व आकार में थोड़ा भिन्न होते हैं। इनमे बेलनाकार छिद्र भी नहीं होता है। ये अंडाकार आकार के पाए जाते हैं। ये भारत में ही पाए जाते हैं। रुद्राक्ष से इसकी क्वालिटी अच्छी नहीं होती है। ये थोड़ा पतले भी होते हैं। ये रुद्राक्ष से कम तीव्र और उथले होते हैं।
रुद्राक्ष और भद्राक्ष में क्या अंतर है?
भद्राक्ष रुद्राक्ष का ही एक रूप है जो रुद्राक्ष से निम्न माना जाता है।
रुद्राक्ष भद्राक्ष से क्वालिटी में थोड़ा कम अच्छा होता है।
रुद्राक्ष गोल होता है और भद्राक्ष अंडाकार होता है।
रुद्राक्ष में बेलनाकार छिद्र होता है जबकि भद्राक्ष में छिद्र नहीं होता है।
रुद्राक्ष नेपाल में पाया जाता है और भद्राक्ष भारत में पाया जाता है।
रुद्राक्ष का प्रयोग लोग आभूषणों और प्रार्थना में करते हैं जबकि भद्राक्ष का प्रयोग केवल आभूषणों में करते हैं।
रुद्राक्ष की अपेक्षा भद्राक्ष काफी हल्का होता है।
रुद्राक्ष काफी शार्प और उभरा हुआ होता है जबकि भद्राक्ष पतला और कम उभरा हुआ होता है।
यदि आप एक रुद्राक्ष को किसी पानी के बर्तन में गिराते हैं, तो यह नीचे तक डूब जाएगा जबकि एक भद्राक्ष हमेशा थोड़ी सी लहरदार चाल के साथ धीरे-धीरे डूबने से पहले तैरता है।
यदि आप रुद्राक्ष को तांबे के बर्तन में पानी के साथ रखते हैं, तो यह अपने धीरे धीरे सड़ने लगता है जबकि भद्राक्ष में ऐसा कोई गुण नहीं है।
कुछ का मानना है कि यदि आप अपनी दाहिनी हथेली में एक असली रुद्राक्ष लेते हैं और इसे बंद करते हैं, तो आप कुछ कंपन महसूस करेंगे।
तब आप असली रुद्राक्ष को पहचान सकते हैं जबकि एक भद्राक्ष के लिए ऐसा कुछ भी नहीं होता है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'