Shukra Ki Mahadasha: 20 साल चलती है शुक्र की महादशा, शुक्र दोष से बचने के लिए करें ये उपाय
Shukra Ki Mahadasha ज्योतिष के मुताबिक शुक्र ग्रह की महादशा सबसे ज्यादा करीब 20 तक चलती है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Thu, 09 Mar 2023 10:45:10 AM (IST)
Updated Date: Thu, 09 Mar 2023 10:47:58 AM (IST)
Shukra Ki Mahadasha। ज्योतिष में शुक्र ग्रह को धन-विलासिता, प्रेम और सौंदर्य के क्षेत्र का प्रभावित करने का ग्रह माना गया है। जिस जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत स्थिति में होते हैं, उसे अकूत धन-संपत्ति मिलने का योग बनता है, साथ ही ऐसे लोग काफी विलासिता पूर्ण जीवन जीते हैं। साथ ही शुक्र ग्रह मजबूत होने पर जीवन में भरपूर प्रेम रहता है और ऐसे लोग प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी होते हैं। लेकिन शुक्र ग्रह की स्थिति कुंडली में कमजोर होने पर जातक को काफी आर्थिक परेशानी का भी सामना करना पड़ता है और शारीरिक सुख की भी प्राप्ति नहीं होती है ।
शुक्र की महादशा का असर
ज्योतिष के मुताबिक शुक्र ग्रह की महादशा सबसे ज्यादा करीब 20 तक चलती है। जिस जातक पर शुक्र की महादशा चलती है, ऐसी स्थिति में यदि शुक्र उच्च स्थिति में होते हैं तो अपार लाभ देता है. वहीं शुक्र के नीच स्थिति में होने से इसका अशुभ प्रभाव झेलना पड़ता है। उच्च का शुक्र महादशा के दौरान जातक का आर्थिक लाभ देता है और उसका जीवन रोमांस से भरपूर होता है। वहीं नीच का शुक्र जातक को गरीबी, अभाव और संघर्ष से भरा जीवन देता है।
ऐसे लोगों को शुक्र की महादशा के कारण शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक कष्ट सहन करने पड़ते हैं। इन लोगों का जीवन अभावों और कमियों से भरा रहता है। इन जातकों को किडनी या आंखों से संबंधित परेशानियां भी सहन करनी पड़ती है और महिलाओं को बार-बार गर्भपात होने की भी समस्या रहती है।
शुक्र की महादशा का असर कम करने के लिए करें ये उपाय
शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा करें और कन्याओं को खीर खिलाना चाहिए। रोज 108 बार शुक्र के बीज मंत्र 'शुं शुक्राय नम:' या 'शुं शुक्राय नम:' का जाप करने से भी शुक्र देव प्रसन्न होते हैं। गरीब व्यक्ति या ब्राह्मण व्यक्ति को दूध, दही, घी, कपूर आदि का दान करना चाहिए। हर शुक्रवार को चींटियों को आटा और शक्कर खिलाएं।
ध्यान का अभ्यास करें
ध्यान और प्रार्थना शुक्र की महादशा में सक्षम और शक्तिशाली होते हैं। इसलिए, आप ध्यान और प्रार्थना का अभ्यास कर सकते हैं। ध्यान करने से आपकी मनोदशा बेहतर होगी और आपको सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी।
शुक्र ग्रह के उपाय
आप शुक्र ग्रह के उपाय जैसे मणि धारण करने, शुक्र मंत्र जपने, शुक्र देव को अर्घ्य देने आदि कर सकते हैं। इससे आपको शुक्र की कृपा मिलेगी और आपकी महादशा में अधिक संतुष्टि मिलेगी।
सेवा करें
शुक्र ग्रह ज्यादातर लोगों के जीवन में आनंद, सुख और प्रीति के साथ जुड़ा होता है। इसलिए, आप अन्य लोगों की सेवा कर सकते हैं। इससे आपको अधिक संतुष्टि मिलेगी और आपकी महादशा में शुक्र की कृपा होगी।