Shani Dev Upay: गोसेवा से प्रसन्न होते हैं शनिदेव, शनिवार को करें इन मंत्रों का जाप
Shani Dev Upay शनिवार को काली गाय के शीश पर रोली और सींगों में कलावा बांधकर धूप-आरती करनी चाहिए।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Fri, 28 Jul 2023 09:57:18 AM (IST)
Updated Date: Fri, 28 Jul 2023 09:58:32 AM (IST)
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को काली गाय की सेवा जरूर करना चाहिए। Shani Dev Upay। भारतीय ज्योतिष में शनिदेव को न्याय का देवता माना गया है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, शनिदेव किसी भी जातक को उसके कर्मों के अनुसार ही फल देते हैं। यही कारण है कि शनिदेव के प्रकोप से सभी डरे हुए रहते हैं और शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए हर उपाय करते हैं ।
मजबूत शनि देता है तरक्की
ज्योतिष के मुताबिक, यदि किसी जातक की कुंडली में
शनि ग्रह मजबूत होते हैं तो व्यक्ति जीवन में बहुत ज्यादा तरक्की करता है, लेकिन शनि के कमजोर होने पर जातक के जीवन में कई समस्याएं आती है। ऐसे में शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को ये उपाय जरूर करना चाहिए।
शनिवार को पीपल के नीचे जलाएं दीपक
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करने के साथ ही सूर्योदय से पहले कड़वे तेल का दीपक जलाना करना चाहिए। इसके अलावा दूध व धूप आदि भी अर्पित कर सकते हैं।
काली गाय की सेवा करें
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को काली गाय की सेवा जरूर करना चाहिए। ज्योतिष के मुताबिक, शनिवार को काली गाय के शीश पर रोली और सींगों में कलावा बांधकर धूप-आरती करनी चाहिए। गाय को बूंदी के लड्डू खिलाने से भी शनि दोष दूर होता है।
मछलियों को खिलाएं काले चने
शुक्रवार की रात में ही काले चने भिगो दें और उन्हें शनिवार को मछलियों को खिलाना चाहिए। ऐसा करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं। हर शनिवार को ऐसा करने से शनिदेव का प्रकोप शांत होता है।
शनिवार को इस मंत्र का करें जाप
ओं ह्रां ह्रीं क्लीं श्रीं द्रूं द्रं द्रं हुं फट्। रक्ष रक्ष कालिके कुंडलिके निगुटे।
अस्त्र शस्त्र, मर्जार व्याघ्र कुदंष्ट्रिभ्यो। विषेभ्यो, शनुभ्यो सर्वेभ्यो द्री दूं स्वाहा।।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'