Lord Hanuman: बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरो पवन-कुमार। बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेश विकार। हे पवन कुमार! मैं आपको सुमिरन करता हूं। आप तो जानते ही हैं कि मेरा शरीर और बुद्धि निर्बल है। मुझे शारीरिक बल, सद्बुद्धि एवं ज्ञान दीजिए और मेरे दुखों व दोषों का नाश कार दीजिए। मित्रों आज हम आपको हनुमान चालीसा की इसी चौपाई की तरह ही हनुमान जी महाराज के कुछ ऐसे चमत्कारी मंत्र और चौपाइयों के बारे में बताएंगे जिनके नियमित जप से आपको बुद्धि-बल प्राप्त होगा। आप जीवन में कभी असफल नहीं होंगे। ना ही कभी कोई प्रेत बाधा आपको परेशान करेगी। आइये जानते हैं इन शक्तिशाली चौपाई और मंत्रों के बारे में।
1.संकट दूर करने का मंत्र : ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
2.कर्ज मुक्ति के मंत्र : ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।
3.मनोकामना के लिए मंत्र : ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते. हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये। नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।
4.प्रेत भुत बाधा के लिए मंत्र : हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:. अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।
5.भय नाश करने के लिए हनुमान मंत्र : हं हनुमंते नम:।
6.स्वास्थ्य के लिए - नासै रोग हरे सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत
7.नरक की यातना से बचाव के लिए - अंतकाल रघुवरपुर जाई। जहां जन्म हरिभक्त कहाई॥
8.पद प्राप्ति के लिए - तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा। राम मिलाय राज पद दीन्हा॥
9.विरोधियों का सामना करने के लिए - भीम रूप धरि असुर सँहारे। रामचंद्र के काज संवारे॥
10.सुखद जीवन के लिए - ॐ हनुमंते नम:
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।