Pitru Paksha 2023: पितृ दोष दूर करने के लिए पितृपक्ष के दौरान करें ये काम, पितर होंगे प्रसन्न
पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए हमेशा माता-पिता और बड़े-वृद्ध की सेवा करनी चाहिए। सभी का सम्मान करें, किसी को भी अपशब्द न कहें। ऐसा करने से पितृ प्रसन्न रहते हैं।
By Ekta Sharma
Edited By: Ekta Sharma
Publish Date: Fri, 29 Sep 2023 02:38:58 PM (IST)
Updated Date: Fri, 29 Sep 2023 02:38:58 PM (IST)
pitra dosh ke upay HighLights
- पितृ आपसे प्रसन्न होते हैं, तो जीवन में खूब सुख-समृद्धि आती है।
- पितृ दोष होने पर जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
- पितरों को प्रसन्न करने के लिए भागवत पुराण का पाठ करें।
Pitru Paksha 2023: 29 सितंबर से पितृपक्ष की शुरुआत हो गई है। 14 अक्टूबर तक पितृ पक्ष रहेंगे। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में पितृ दोष है, तो उसे जीवन में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आर्थिक समस्याएं आती हैं और दुर्घटना होने की भी आशंका बनी रहती है। वहीं, यदि पितृ आपसे प्रसन्न होते हैं, तो जीवन में खूब सुख-समृद्धि आती है। परिवार हमेशा खुशहाल रहता है। यदि आप भी पितृ दोष से पीड़ित हैं, तो पितृपक्ष के दौरान कुछ खास उपाय कर लेने चाहिए। इन उपायों से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन सुखमय होता है।
पितृ पक्ष में करें ये उपाय
- पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए हमेशा माता-पिता और बड़े-वृद्ध की सेवा करनी चाहिए। सभी का सम्मान करें, किसी को भी अपशब्द न कहें। ऐसा करने से पितृ प्रसन्न रहते हैं।
- पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए पितृपक्ष के दौरान प्रतिदिन स्नान-ध्यान करने के बाद जल में काला तिल और जौ मिलाकर दक्षिण दिशा में मुख करके पितरों को अर्घ्य दें। इसके साथ ही पितरों को भोजन दें।
- पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर अमावस्या तिथि तक सोमवार और शुक्रवार के दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक जरूर करें। ऐसा करने से पितृ दोष से छुटकारा मिलता है।
- पितृ पक्ष के दौरान स्नान-ध्यान आदि करने के बाद गंगाजल में काले तिल और बेलपत्र मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें। ऐसा करने पर पितृ दोष समाप्त होता है।
- गरुड़ पुराण के अनुसार पितरों को प्रसन्न करने के लिए भागवत पुराण का पाठ करें। इससे पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। इसके लिए आप किसी पंडित से सलाह ले सकते हैं। भागवत पुराण का पाठ करने से पितृ दोष समाप्त होता है।
Morning Astro Tips: आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो सुबह उठकर जरूर करें ये आसान उपाय
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'