धर्म डेस्क, इंदौर। Pitru Paksha 2023: 29 सितंबर से पितृपक्ष की शुरुआत हो चुकी है, पितृ पक्ष 14 अक्टूबर तक रहेंगे। पितृपक्ष के दौरान पितरों को प्रसन्न करने के लिए श्राद्ध कर्म के साथ-साथ कई उपाय भी किए जाते हैं। इन कार्यों से पितर प्रसन्न होकर परिवार को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। वहीं, अगर श्राद्ध कर्म ढंग से न किया जाए, तो पितरों की नाराजगी से गुजरना पड़ता है। पितरों के नाराज होने के कारण जातक को पितृ दोष से गुजरना पड़ता है। समय रहते ही पितृ दोष से जुड़े कुछ उपाय कर लेने चाहिए, जिससे पितृ दोष से छुटकारा मिलता है।
यदि किसी जातक की कुंडली में पितृ दोष होता है, तो उसे कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है। पितृ दोष के कारण घर की खुशियां चली जाती हैं और व्यक्ति को कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलती है। ऐसे घर में हमेशा नकारात्मकता बनी रहती है और परिवार के सदस्यों में क्लेश होता रहता है।
- पितृ पक्ष का समय पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। पितृ पक्ष के दौरान पूरे विधि-विधान से अपने पूर्वजों का तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध करें। इससे पितर प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद देते हैं और जातक के सभी कष्ट दूर होते हैं।
- पितृ पक्ष में प्रतिदिन पीपल के पेड़ में जल चढ़ाना चाहिए। जल में काले तिल मिलाकर दक्षिण दिशा में अर्घ्य दें। दक्षिण दिशा पितरों की दिशा मानी जाती है। इस उपाय को करने से पितृ दोष समाप्त होता है।
Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष में जरूर करें तुलसी से जुड़ा ये खास उपाय, मिलेगा दोगुना पुण्य
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'