Kaala Dhaga Upay: काला धागा पहनने से पहले बरतें ये सावधानियां, नहीं तो हो सकता है नुकसान
Kaala Dhaga Kaise Pahnein ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि और वृश्चिक राशि वालों को काला धागा नहीं बांधना चाहिए। क्योंकि इन दोनों राशियों के स्वामी मंगल हैं। ज्योतिषविदों के अनुसार इन्हें काला धागा बांधने से धन, मान सम्मान और स्वास्थ्य का नुकसान हो सकता है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Mon, 07 Nov 2022 08:58:23 AM (IST)
Updated Date: Mon, 07 Nov 2022 09:01:08 AM (IST)
Kaala Dhaga Kaise Pahnein: हमने अधिकतर लोगों को गले, हाथ या पैरों में काला धागा बंधे देखा है। कई लोग इसे नजरदोष से बचने के लिए पहनते हैं तो कई लोग शनि दोष से बचने के लिए। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, शरीर के किसी अंग पर काला धागा पहनने से शनि ग्रह मजबूत होता है। बता दें कि काला रंग शनि ग्रह का रंग माना जाता है। वहीं लाल किताब और ज्योतिष शास्त्र में काले धागे के कई उपाय बताए गए हैं। लेकिन आपको बता दें कि काला धागा पहनने से सिर्फ फायदा ही नहीं होता कभी-कभी लोगों को इसके विपरित परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं। जी हां, ज्योतिष के अनसार कुछ विशेष राशियां ऐसी भी हैं जिसके कारण जातक को काला धागा धारण करना नुकसानदायक साबित हो सकता है। तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी राशियां हैं शामिल और किसको काला धागा पहनने से फायदा होता है।
इन राशि के लोगों को धारण नहीं करना चाहिए काला धागा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि और वृश्चिक राशि वालों को काला धागा नहीं बांधना चाहिए। क्योंकि इन दोनों राशियों के स्वामी मंगल हैं और मंगल का रंग लाल है। मान्यता के अनुसार मंगल को काले रंग से नफरत है। ज्योतिषविदों के अनुसार इन्हें काला धागा बांधने से धन, मान सम्मान और स्वास्थ्य का नुकसान हो सकता है।
काला धागा पहनने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
- काले धागे को धारण करने से पहले किसी ज्योतिष से जरूर सलाह लें।
- शरीर के जिस हिस्से में काला धागा बांध रहे हैं वहां किसी अन्य रंग का धागा न बांधें।
- अगर आप काला धागा बांध रहे हैं तो रुद्र गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए।
- ये है मंत्र - ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥