Jyotish: आप ने अपने आस-पास के लोगों को यह कहता हुए जरुर सुना होगा कि मैं ज्योतिष पर विश्वास नहीं करता हूं। लेकिन क्या सच में ज्योतिष पर 100 फीसदी विश्वास करना चाहिए ? आज हम आपके इसी सवाल का जवाब तलाशने कोशिश करेंगे। ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि लोगों के मन में एक साधारण और आम धारणा है कि ज्योतिष सिर्फ भविष्य बताता है। लेकिन ऐसा नहीं है ज्योतिष में ग्रहों, राशियों, नक्षत्रों, आकाश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी और तीनों प्रकृति वात, पित्त और कफ के साथ मानव जीवन के जन्म से लेकर मृत्यु तक के सभी कार्यों का अध्ययन किया जाता है।
आइए कुछ बिंदुओं में समझते हैं ज्योतिष पर विश्वास करने के कारण
1. किसान ज्योतिष के बारे में ज्यादा समझ नहीं रखता है लेकिन अपनी फसल को ऋतुओं के अनुसार उगाता है। मास और ऋतुओं का निर्धारण सूर्य और चंद्र की गति पर होता है।
2.ज्योतिष को आप मानें या न मानें, ये पूरी तरह से आपका फैसला है। इससे आपका कोई अहित नहीं होगा ठीक उसी तरह जैसे अगर आप किसी धर्म विशेष या संप्रदाय को नहीं मानते।
3.ज्योतिष को जो लोग मानते हैं, उन्हें इसके जरिए लाभ जरूर मिल सकता है। क्योंकि ज्योतिष जीवन के हर क्षेत्र में लाभकारी है और दिशा दिखाने वाला है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।