Sindoor Ke Upay: भारतीय संस्कृति में सिंदूर का काफी महत्व माना जाता है। पूजा-पाठ में सिंदूर का उपयोग बहुत अनिवार्य होता है। महिलाएं भी इसे अपनी मांग में धारण कर पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। साथ ही तंत्र विद्या में भी सिंदूर का इस्तेमाल किया जाता है। सिंदूर लाल और नारंगी रंग का होता है। भगवान हनुमान पर नारंगी रंग का सिंदूर अर्पित किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जो इंसान सिंदूर से जुड़े कुछ खास उपाय कर लेता है उसके सारे बिगड़े काम अपने आप बनने लगते हैं। आइए आपको सिंदूर से जुड़े 5 असरदार उपायों के बारे में बताते हैं।
इस उपाय को आप बुधवार के दिन कर सकते हैं। इस दिन सबसे पहले आप एक पान का पत्ता लें। इस पत्ते पर सिंदूर और फिटकरी बांध लें। इसके बाद सुबह या शाम में अपनी सुविधा के अनुसार पीपल के पेड़ के नीचे किसी पत्थर से दबाकर चले आएं। वापस आते समय पीछे मुड़कर न देखें। इस उपाय को लगातार 3 बुधवार तक करने से समाज में मान-सम्मान में बढ़ोतरी होती है। साथ ही घर में पैसों की आवक बढ़ने लगती है।
यह उपाय हनुमान जी से जुड़ा है। इस उपाय को आप मंगलवार या शनिवार कर सकते हैं। घर में चल रही मुसीबतों से छुटकारा पाने के लिए आप लगातार 5 मंगलवार और 5 शनिवार हनुमान जी की प्रतिमा पर सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें। इसके साथ ही हनुमान जी को चने और गुड़ का भोग भी लगाएं। भोग के बाद उस प्रसाद को लोगों में बांट दें। इस उपाय को करने से आपके सारे बिगड़े काम बनने लगेंगे।
अगर आपके घर में वास्तु दोष है जिसे दूर करने का कोई उपाय आपको समझ नहीं आ रहा हो तो रोज सुबह उठकर अपने घर के मुख्य दरवाजे पर सिंदूर लगाएं। इसके साथ ही मेन गेट पर सिंदूर लगी हुई गणेश जी की छोटी प्रतिमा या तस्वीर भी लगाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से घर के वास्तु दोष दूर हो जाते हैं और परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'